सैन्य परंपरा के लिए विख्यात गांव सवाड़ में नई शिक्षा नीति का परंपरागत स्वागत
—थराली से हरेंद्र बिष्ट–
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के मौके पर सैन्य बाहुल्य गांव सवाड़ में एक भव्य एवं मंगलवार की देर शाम तक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति के साथ शुभकामनाएं किया गया।इस अवसर पर शिक्षा के स्तर को सुधारने का संकल्प लिया गया। भारत नई शिक्षा नीति बनाने में उत्तराखंड के राजनेता रमेश पोखरियाल निशंक का केंद्रीय शिक्षा मंत्री के रूप में योगदान रहा।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय सवाड़ तल्ला में नई शिक्षा नीति का शुभारंभ सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला, बीआरसी एलपी जोशी,मुख्य प्रशासनिक अधिकारी पीएस रावत ने रिबन काट कर एवं मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया।
इस मौके पर जिपंस आशा धपोला ने कहा कि सरकारी स्कूलों की ओर छात्रों को आकृषित करने के लिए अध्यापकों को विशेष प्रयास करने चाहिए।इस मौके पर बीआरसी एवं मुख्य प्रशासनिक अधिकारी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि इसका मुख्य लक्ष्य छोटे-छोटे आंगनबाड़ी के बच्चों को बड़े बच्चों के साथ बिठा कर बालवाटिका के जरिए आकृषक तरीके से शिक्षा देना है।ताकि शिक्षा उन्हें बोज ना लगें।इस अवसर पर सीआरसी पंचम सिंह रावत, हरेंद्र टम्टा, क्षेत्र पंचायत दीक्षा मेहरा, प्रधान कांचना मेहरा कैप्ट पान सिंह धपोला, एसएमसी अध्यक्ष नंदन सिंह, प्रधानाध्यापक दर्शन धपोला, सुमन मेहरा, पुष्पा देवी, खिल्पा देवी,सीमा देवी, खिलाप सिंह, कुंदन सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए।इस अवसर पर देर सांय तक स्कूली बच्चों के साथ ही गांव की महिला मंगल दलों ने आकृषक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।