क्षेत्रीय समाचारखेल/मनोरंजन

चमोली क्रिकेट लीग के तीसरी मैच में न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी चमोली ने कर्णशिला कर्णप्रयाग को हराया

–गौचर से दिगपाल गुसाईं
चमोली जिला क्रिकेट संघ चमोली द्वारा आयोजित 21वीं जिला क्रिकेट लीग का तीसरा मैच न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी चमोली कर्णशिला कर्णप्रयाग के बीच खेला गया इस मैच में चमोली ने चार विकेट से जीत हासिल की।

सोमवार को ज़िला लीग का तीसरिदिन मैच न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी चमोली व कर्णशिला कर्णप्रयाग के बीच खेला गया। कर्णशिला कर्णप्रयाग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते कर्णशिला कर्णप्रयाग ने 37.3 ओवरों में 188 रन बनाए। अमित मैखुरी ने 69 , करण चौहान ने 21, अनुराग राणा और प्रणव भंडारी ने 13 – 13 रनों का योगदान दिया , न्यू स्टार क्रिकेट चमोली की ओर से गेंदबाजी करते हुए सचिन और ध्रुव ने 2 – 2 विकेट चटकाए तथा आदर्श, अमन , हंसराज व रोशन कोरंगा ने 1 – 1विकेट गिराए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी चमोली ने 32.5 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 191 रन बनाकर जीत हासिल की। , जिसमें भगवान सिंह,48, लवजीत सिंह 36, रोशन ने 32 कोरंगा , 26 इमज़ोर हैदर , 13 रन हंसराज , आयुष गुसाईं ने 21 रनों का योगदान दिया ।

कर्णशिला कर्णप्रयाग की ओर से गेंदबाजी में अभिषेक नेगी ने 3 विकेट , नीतीश डिमरी ने 2 विकेट प्राप्त किये। इस प्रकार से न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी चमोली ने 4 विकेटों से मैच जीता ।
चमोली ज़िल्ला लीग के चौथे दिन का मैच न्यू स्टार क्रिकेट अकेडमी और रॉयल क्रिकेट क्लब नंदासेन मैं बीच खेला जाएगा ।
इस मौके पर आज पर्वतीय क्रिकेट एसोसिएशन चमोली जिल्ले के सचिव नरेन्द्र शाह , ज़िल्ला अध्यक्ष पवन सिंह भंडारी , कर्णप्रयाग ब्लॉल प्रभारी प्रदीप भंडारी , लीग प्रभारी सूरज रावत , भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष दिनेश चंद्र गौर ,मनोज मेहरा , समाजसेवी संतोष कोहली, मैच के निर्णायक नवीन खंडूरी, नागेंद्र नेगी के स्कोरर धीरेंद्र लिंगवाल उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!