Front Page

सीआइएमएस & यूआइएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज में आगाज़ 2022-23 : नये छात्रों का स्वागत और पुरानों को विदाई

देहरादून, 24 दिसंबर ( उ हि )।CIMS & UIHMT ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून में शुक्रवार को “आगाज 2022-23 “कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कॉलेज में इस वर्ष के नए छात्र-छात्राओं का स्वागत किया गया वहीं इस वर्ष पासआउट हो रहे छात्र -छात्राओं को विदाई दी गई। कार्यक्रम में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत मुख्य अतिथि तो वहीं डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला व अन्य गणमान्य विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी ने कॉलेज परिसर मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया।

 

आगाज 2022-23 में कॉलेज के छात्र- छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इस दौरान फेस पेंटिंग, नुक्कड़ नाटक, डिबेट के, क्वीज, मेंहदी, कॉमेडी प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से छात्र- छात्राओं ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। छात्र- छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु प्रस्तुत किए गए नुक्कड़-नाटक ने सभी का मन मोहा।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने छात्र- छात्राओं को अपना आशीर्वाद दिया और बच्चों की प्रस्तुतियों को खूब सराहा। उन्होंने छात्र छात्राओं द्वारा नशे के खिलाफ जागरूकता हेतु प्रस्तुत किए गए नुक्कड नाटक की विशेष प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि आज जिस विषय पर पूरा विश्व चिंचिंत है, उस विषय पर हमारे छात्र-छात्राओं जो प्रस्तुति दी वह सराहनीय है। उन्होंने कॉलेज के चेयरमैन एडवोकेट ललित मोहन जोशी की नशे के खिलाफ समाज में जागरूकता अभियान चलाने व अपने संस्थान में प्रतिवर्ष 300 निर्धन छात्र छात्राओं को निःशुल्क उच्च शिक्षा प्रदान करने का निर्णय लेने के लिए सराहना की।
कार्यक्रम में नर्सिंग डिपार्मेंट मिश फ्रेशर पारुल तथा मिस्टर फ्रेशर नर्सिंग रवि चने गए वहीं पैरामेडिकल डिपार्टमेंट से श्रद्धा मिस फ्रेशर जबकि आयुष मिस्टर फ्रेशर रहे। यूआईएचएमटी में मिस फ्रेशर का ताज निशा व मिस्टर फ्रेशर का ताज आयुष्मान के सिर सजा।
नर्सिंग डिपार्टमेंट से भारती मिस फेयरवेल तो शिवम मिस्टर फेयरवेल चुने गए। पैरामेडिकल डिपार्टमेंट से मिस फेयरवेल मानसी व मिस्टर फेयरवेल आमिर बने। यूआईएचएमटी में मिस फेयरवेल वर्षा रमोला को चुना गया।
इस दौरान लोकगायक प्रह्लाद मेहरा, रूहान भारद्वाज, करिश्मा शाह, कैलाश कुमार, मनोज सामंत भजन गायक भाष्कर जोशी ने भी अपनी प्रस्तुतियों पर छात्र छात्राओं को झूमने पर मजबूर किया।
कार्यक्रम में CIMS&UIHMT ग्रुप के डायरेक्टर रमेश चन्द्र जोशी, CIMS बोर्ड डायरेक्टर डॉ. महेश कुडियाल, वरिष्ठ पत्रकार रमेश भट्ट, पत्रकार राजेश बहुगुणा, विजय रावत, त्रिभुवन सिंह चौहान, सीआईएमएस कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर संजय जोशी, कांति बल्लभ जोशी, डायरेक्टर केदार सिंह अधिकारी, रजिस्ट्रार गुरुदेव सिंह, नर्सिंग प्रिंसिपल गुरप्रीत सैनी, पैरामेडिकल प्रिंसिपल आर. एन. सिंह, वाइस प्रिंसिपल रबीन्द्र कुमार झा, शिक्षक व कर्मचारीगण सहित 1000 से अधिक छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!