थराली विकासखंड के नौ छात्रों का कबड्डी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर चयन
–थराली से हरेंद्र बिष्ट-
इस विकासखंड के नौ छात्रों का कबड्डी एवं बालीबाल प्रतियोगिता के लिए राज्य स्तर पर चयन होने पर आम जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने खुशी जाहिर करते हुए आशा व्यक्त की है कि राज्य स्तर पर भी चयनित छात्र अपने हुनर एवं कड़े परिश्रम के बलबूते अपने झंडे गाड़ेगे।
गत दिवस आयोजित प्रतियोगिता में कबड्डी में चंदन प्राईमरी स्कूल गुडम स्टेट, हिमांशु राता प्राईमरी स्कूल चंवाखाल, आदित्य प्राईमर व विशाल यूपीएस स्कूल ग्वालदम एवं कृष रावत मदरलैंड कुलसारी को राज्य स्तर के लिए चुना गया है। इसके साथ ही बालीबाल प्रतियोगिता में बुरसोल संकुल के अरूण कुमार, दीपांशु सिंह, रोहित सिंह सभी प्राईमरी स्कूल घिनपानी एवं मयंक सिंह एमसीए बूगां को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चुना गया है।
छात्रों के राज्य स्तर के लिए चयन होने पर जिला पंचायत सदस्य देवी जोशी, भाजपा नेता विक्रम राता,क्रीडा प्रभारी अनुसूया प्रसाद, सुरेंद्र फर्स्वाण, हरपाल सिंह फर्स्वाण आदि ने बधाई देते हुए कहा कि राज्य स्तर पर भी छात्र खिलाड़ी अपने हुनर का प्रदर्शन कर कर क्षेत्र का नाम रोशन करेंगे।