क्षेत्रीय समाचार

गौचर नगर पालिका क्षेत्र में तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई

–गौचर से गुसाईं —
नशा मुक्ति भारत अभियान के तहत नगर पालिका गौचर में आयोजित कार्यक्रम में तंबाकू सेवन न करने की शपथ दिलाई गई।
पालिकाध्यक्ष अंजू बिष्ट की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम में प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय शाखा कर्णप्रयाग द्वारा जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

सेवा केंद्र की बहनों ने तंबाकू सेवन से जुड़ी जानलेवा बीमारियों के बारे में बताया।इससे जीवन में सदा दूर रहने का संदेश दिया। साथ ही उपस्थित सभी लोगों को तंबाकू सेवन न करने की प्रतिज्ञा भी दिलाई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि पालिका परिषद की अध्यक्षा अंजू बिष्ट ने कहा कि नशा हमारे जीवन को नष्ट कर देता है।हमें सबसे ज्यादा ध्यान अपने बच्चों की पर देना चाहिए। उनके साथ मित्र की तरह व्यवहार करना चाहिए।ताकि हम उनको गलत रास्ते पर जाने से पहले ही रोक सकें। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद के सभी कर्मचारी, पुलिस प्रशासन एवं स्थानीय लोग भी मौजूद रहे। बता दें कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा चलाए जा रहे देशभर में नशा मुक्त समाज बनाने के बृहद प्रयासों को देखते हुए गत वर्ष ही भारत सरकार ने संस्था के साथ 3 साल तक नशा मुक्त भारत अभियान चलाने का करार किया गया है। इस अभियान का लक्ष्य 10 करोड़ लोगों को व्यसन मुक्ति की प्रतिज्ञा करवाना, विद्यालय एवं कॉलेज में जाकर युवाओं को नशे सेवन से हो रहे दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना। नशे का शिकार हो चुके व्यक्तियों का प्राचीन राजयोग ध्यान पद्धति से मानसिक एवं शारीरिक उपचार करने जैसे अहम बिंदुओं को शामिल किया गया है। इस अभियान के तहत उत्तराखंड गढ़वाल क्षेत्र में ब्रह्माकुमारीज के गढ़वाल क्षेत्र के निदेशक राजयोगी भ्राता मेहर चंद के निर्देशन में 1,000 से अधिक कार्यक्रम विभिन्न विद्यालयों एवं नगर पंचायतों में किए जा चुके हैं।आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में ई.ओ. नगर पालिका, पुलिस प्रशासन एवं सभासदों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!