शिक्षा/साहित्य

नागनाथ महाविद्यालय के छात्र छात्राओं का NSS शिविर शरणाचाई में संपन्न

पोखरी, 7 मार्च (राणा) । राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ सम्पन्न हुआ ।

पोखरी विकास खण्ड के तहत ग्राम पंचायत शरणाचाई मे आयोजित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ सम्पन्न हो गया है ।

इस सात दिवसीय शिविर में स्वयम सेवी छात्र छात्राओं द्बारा गाव मे साफ सफाई अभियान चलाया गया, जिसके तहत गाव के रास्तो की साफ सफाई कर कूडा करकट एकत्रित कर ग्रामीणों को साफ सफाई के लिए जागरूक किया गया । वृक्षारोपण कर गाव की वन पंचायत भूमि पर पेड लगाये गये । गाव के पेयजल स्रोतो की सफाई की गयी ।मतदाता जागरुकता कार्यक्रम चलाकर ग्रामीणों को मतदान के लिए जागरूक कर उन्हें मतदान की शपथ दिलाई गई, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमो के साथ बौद्धिक सत्रो का आयोजन किया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रभारी प्राचार्य डा संजीव कुमार जुयाल ने कहा कि स्वयंसेवी छात्र छात्राओं मे अनुशासन का होना बहुत जरूरी है। तभी वे एक भावी सफल नागरिक बन सकते है ।वही डा नन्द किशोर चमोला ने छात्र छात्राओं को नशा मुक्ति एव मतदान हेतू प्रेरित किया ।

कार्यक्रम अधिकारी डा0 आरती रावत ने कहा कि इन सात दिनों मे छात्र छात्राओं को राष्ट्र, प्रदेश, स्थानीय,सेवा भाव के लिए जागरूक किया गया ।

समापन अवसर पर स्वयमसेवी छात्र छात्राओं द्बारा शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतिया दी गयी। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डा आरती रावत,पी टी ए अध्यक्ष रमेश चौधरी,ग्राम प्रधान अंशु देवी, समाज सेवी आनन्द राणा, महिला मंगल दल अध्यक्ष शकुन्तला देवी,प्रकाश जोशी,डा रामानंद उनियाल,डा प्रवीण मैठाणी,डा आयुष वर्तवाल,डा राजेश भट्ट,विजय कुमार, सतीश चमोला, विजयपाल डुगरियाल, सहित तमाम ग्रामीण महाविद्यालय के, प्राध्यापक, कर्मचारी और स्वयंसेवी छात्र छात्राएं मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!