एनएसएस शिविर रंगारंग कार्यक्रमों के साथ प्राथमिक विद्यालय जौरासी में शुरू
पोखरी, 4 जनवरी (राणा)। अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के एन एस एस के छात्र छात्राओं का सात दिवसीय शिविर राजकीय प्राथमिक विद्यालय जौरासी में रगारग सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ प्रारंभ हो गया है ।
शिविर का उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रधानाचार्य एस एन किमोठी ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों के आयोजन से छात्र छात्राओं में समाज सेवा की भावना पैदा होती है । छात्र छात्राओं को पढाई के साथ साथ इस प्रकार के शिविरों मे भी प्रतिभाग करना चाहिए, जिससे वे आगे चलकर समाज और राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे सकें ।
कार्यक्रम अधिकारी मनमोहन परमार ने कहा कि इस प्रकार के शिविरों का मुख्य उद्देश्य शिविरार्थी छात्र छात्राओं में अनुशासन के साथ- साथ उनमें समाज सेवा की भावना पैदा करना है । छात्र छात्राओं को अनुशासन के साथ साथ शिविर की गतिविधियों में प्रतिभाग करना है ।
प्रथम दिन शिविरार्थी छात्र- छात्राओं ने विद्यालय परिसर और जौरासी गाव के रास्तों की साफ सफाई कर कूड़ा कचरा एकत्रित कर ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए जागरुक किया ।
इस अवसर पर राकेश, योगेन्द्र राणा, प्रधानाध्यापक एस एन नेगी, भरत नेगी, महिला मगल दल अध्यक्ष पूरणी देवी भण्डारी, जगदीश नेगी , तेजपाल बर्तवाल, सज्जन रडवाल, निवर्तमान ग्राम प्रधान विनोद कुमार, निवर्तमान क्षेत्र पंचायत सदस्य भरत नेगी दिगपाल नेगी, शिशुपाल बर्तवाल , विधायक प्रतिनिधि धीरेन्द्र सिंह राणा , सामाजिक कार्यकर्ता मयंक नेगी, सहित तमाम अध्यापक , ग्रामीण क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और शिविरार्थी छात्र छात्राएं मौजूद थे ।
