इंटर कालेज रडुवा के एन एस एस के छात्र छात्राओं ने सफाई जागरूकता अभियान चलाया
पोखरी, 13 नवंबर (राणा)। अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा के एन एस एस के छात्र छात्राओं ने एन एस एस प्रभारी मनमोहन सिंह परमार के नेतृत्व में चांदनी खाल से धौडा तक जन जागरुकता रैली निकाल कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरूक किया।
इस सफाई अभियान के तहत छात्र छात्राओं ने एक कुंतल से अधिक प्लास्टिक सहित अन्य कूड़ा कचरा एकत्रित कर उसे नष्ट किया तथा लोगों से अपील की कि सारी बीमारियो की जड़ गंदगी है ।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें अपने आस पास गंदगी एकत्रित होने न दे और साफ सफाई रखें । इस अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी मनमोहन परमार , राकेश सहित तमाम स्वयमसेवी छात्र छात्राये मौजूद थे