नागनाथ महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष सहित महत्वपूर्ण पदों पर एन एस यू आई का कब्ज़ा

पोखरी,7 नवंबर ( राणा )। राजकीय महाविद्यालय नागनाथ – पोखरी के छात्र संघ चुनाव में एन एस यू आई ने अध्यक्ष सहित ज्यादातर पदों पर कब्ज़ा कर लिया जबकि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को केवल उपाध्यक्ष पद को लेकर संतोष करना पड़ा। यह कॉलेज विधायक और पूर्व मंत्री राजेंद्र भंडारी और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के गृह क्षेत्र में है। आज संपन्न चुनाव में अध्यक्ष पद पर एन एस यू आई के सचिन, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कु0 प्रियाजलि पंत निर्वाचित हुए हैं । जबकि विश्वविद्यालय प्रतिनिधि के लिए अंकित चौधरी निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं ।

राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में आज सुबह 8 बजे से दिन में 1 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ । मतदान के लिए सुबह से ही छात्र छात्राओं में जवर्दशत उत्साह देखने का मिल रहा था । दोपहर 2 बजे बाद मतगणना हुयी, जिसमें विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अंकित चौधरी को निर्विरोध चुना गया।अध्यक्ष पद पर एनएसयूआई के सचिन सिंह, उपाध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की कु प्रियाजलि पंत, महासचिव पद पर आर्यन ग्रुप के भरत लाल , सहसचिव पद पर सुशील, कोषाध्यक्ष के पद पर एन यू एस आई के प्रशान्त कुमार निर्वाचित हुए हैं ।
इसके बाद परिणाम घोषित होने के बाद शपथ ग्रहण समारोह हुआ जिसमें प्राचार्य प्रोफेसर पंकज पंत ने सभी विजयी छात्र संघ पदाधिकारियों को शपथ दिलाई ।
छात्र संघ अध्यक्ष सचिन सिंह सहित सभी विजयी छात्र संघ पदाधिकारियों ने सभी छात्र छात्राओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे महाविद्यालय और छात्र हितों के लिए संघर्ष करते रहेंगे और महाविद्यालय में सभी सुविधाएं के लिए प्रयास करेगे । इस अवसर पर प्राचार्य प्रो पंकज पन्त, निर्वाचन अधिकारी डॉ अनिल कुमार थानाध्यक्ष अध्यक्ष दिलबर कंडारी सहित तमाम छात्र छात्राएं मौजूद थे ।