क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट के पोखरी पहुँचने पर गृह क्षेत्र के लोगों ने रखी समस्याएं

 

–पोखरी से राजेश्वरी राणा

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष  महेंद्र भट्ट के अपने गृहनगर पोखरी पहुँचने पर विभिन्न संगठनों ने उनसे भेंट कर अपनी समस्याएं बतायीं और  शासन से शीघ्र निराकरण करने की मांग की।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट से उनके पोखरी  स्थित आवास पर मिलने वालों में राजकीय  शिक्षक संगठन के ब्लांक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी और  राजकीय इंटर कालेज उडामाडा सम्बंधित क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि शामिल थे ।

राजकीय  शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी ने  ज्ञापन सौंपकर कहा कि हाईस्कूलो में  प्रधानाध्यापको के पदों  पर तथा इंटरमीडिएट कालेजों में प्रधानाचार्या के पदों  पर शत प्रतिशत पदोन्नति की जाय ।  एल टी ,से प्रवक्ताओं  के पदों पर भी तत्काल शत प्रतिशत पदोन्नति की जाय। ज्ञापन में मांग की गयी कि  1अक्टूबर  2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाय ,चयन वेतनमान पर एक वेतन वृद्धि का लाभ सातवें वेतनमान के प्रस्तर 13 के अनुसार शीघ्र दिया जाय।

राजकीय शिक्षक संगठन के ब्लाक अध्यक्ष ब्रह्मानंद किमोठी , क्षेत्र पंचायत सदस्य सुभाष रावत , अभिभावक संघ के अध्यक्ष भागवत सिंह रावत,  हरीश रावत , रमेश चौधरी , रामेश्वर त्रिपाठी सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधि मंडल ने  महेन्द्र प्रसाद भट्ट को ज्ञापन सौंपकर कहा कि विकास खण्ड के तहत  उडामाडा  क्षेत्र की जनता  ने अपने नौनिहालों को शिक्षा देने के लिये  लम्बा सघर्ष किया और उसी सघर्ष के फलस्वरूप  यह   इंटर कालेज  1975 में जूनियर हाईस्कूल के रुप में अस्तित्व में आया तथा क्षेत्रीय जनता ने श्रमदान कर विद्यालय भवन बनाया ,जिसमें छात्र छात्राओं के शिक्षण कार्य चलते रहे और धीरे धीरे छात्र संख्या में बढ़ोत्तरी हुई।  1985 में  विधालय का उच्चीकरण हाईस्कूल के रुप में हुआ , फिर छात्र छात्राओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई और 2005 में विद्यालय का इंटरमीडिएट कालेज के रुप में उच्चीकरण हुआ। लेकिन आज तक कालेज का मुख्य भवन नहीं बना और उसी पुराने भवन में छात्र छात्राओं की कक्षाये चल रही है। जो अब जीर्ण-शीर्ण हो चुका हैऔर कभी भी धराशायी  होकर किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकता है ।

जनप्रतिनिधियों ने कहा कि वर्षात के सीजन में छत से पानी टपकता है । जिस वजह से कालेज प्रशासन को  छात्र छात्राओं की कक्षाये चलाना मुश्किल हो जाता है और उनकी पढ़ाई बाधित हो जाती है ।पुराने भवन  की जर्जर  हालात को देखते हुये खण्ड शिक्षाधिकारी ने उस भवन में कक्षाये चलाने की मनाही कर रखी है । जिस वजह से कक्षा 6,7,8,9,10, के छात्र छात्राओं की  कक्षाये खुले में चलानी पढ़ती है । जो वारिस और  अत्यधिक गर्मी में नामुमकिन हो जाता है ।साथ ही इटर के छात्र छात्राओं के पास भौतिक विज्ञान ,रसायन विज्ञान ,जीव विज्ञान और भुगोल विषय के लिये प्रयोगशाला नहीं होने से वे प्रयोगात्मक परीक्षाओं की तैयारी नहीं कर पाते हैं । मुख्य भवन की मांग हेतू क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्धारा बार बार शासन प्रशासन और विभागीय उच्चाधिकारियों को पत्र लिखे जा चुके हैं । लेकिन आज तक मुख्य भवन नहीं बना है । लिहाजा  अभिलम्ब छात्र छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुये राजकीय इंटर कालेज उडामाडा के लिये शासन स्तर से मुख्य भवन की स्वीकृति दिलवायी जाय जिससे यहां अध्ययनरत छात्र छात्राओं की पढ़ाई विधिवत रुप से हो सके ।भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र प्रसाद भट्ट ने प्रतिनिधि मंडल को भरोसा दिलाया कि इस वर्ष राजकीय इंटर कालेज उडामाडा के लिये मुख्य भवन की स्वीकृति शासन से  दिलवा दी जायेगी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!