तहसील दिवस पर अधिकारी तो पहुंचे मगर फरियादें केवल तीन दर्ज हुयीं
पोखरी, 5 नवंबर (राणा)। मंगलवार को यहाँ तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद की अध्यक्षता में आयोजित तहसील दिवस में विभागीय अधिकारी और कर्मचारी बड़ी संख्या में पहुंचे लेकिन फरियादियों की उपस्थिति नगण्य रही। मात्र 3 शिकायतें दर्ज की गयी जिनका मौके पर ही निस्तारण किया गया।
एस डी एम अबरार अहमद ने विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया कि जन समस्याओं को गम्भीरता से लेकर उनका त्वरित निस्तारण करें । इस मामले में कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी ।
उन्होंने साथ ही थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सवारी सहित अन्य वाहनों की नियमित चेकिंग की जाय। ओवर लोडिग करने और बिना कागजों के वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के चालान काटकर उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाय ।
हरिशंकर गनियाला निवासी लीला देवी ने शिकायत दर्ज की कि उनके द्बारा अपनी ग्राम सभा में मनरेगा में कार्य किया गया लेकिन लम्बा समय बीतने के बाद भी विकास खण्ड कार्यालय द्बारा उन्हें उनकी मजदूरी का पूरा भुगतान नहीं किया गया। अतः उन्हें पूरा भुगतान दिलवाया जाय ।
देवर निवासी शिशुपाल सिंह रावत ने शिकायत की कि उनके मकान के चौक के सामने विद्युत विभाग द्बारा बिजली का जो पोल लगवाया गया है उस पर करेंट आ रहा है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। एडवोकेट देवेन्द्र राणा ने शिकायत दर्ज की कि कृषि विभाग से काश्तकारों को गेहूं सहित अन्य बीज तौल कर नहीं दिये जा रहे हैं ।घटतौली कर दिये जा रहे हैं ।
इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी राजेन्द्र सिंह विष्ट,नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी बीना नेगी, केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी नवल किशोर नेगी, अलकनंदा भूमि संरक्षण वन प्रभाग पोखरी नागनाथ रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बी एल शाह, उप कोषाधिकारी अशोक कुमार, सीएचसी अधीक्षक डा0 गरिमा, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी चन्दन सिंह वनाकोटी, पशु चिकित्साधिकारी डा0 अमित पाल, पावर कॉर्पोरेशन के अवर अभियंता धीरेन्द्र सिंह भण्डारी, जल संस्थान के अवर अभियंता मनमोहन सिंह राणा, ब्लॉक कृषि अधिकारी हरीश टम्टा, जल निगम के अवर अभियंता प्रशात रतूणी ,एस आई प्रशात विष्ट, रजिस्टार कानूनगो दलवीर सिंह नेगी, राजस्व निरीक्षक प्रदीप रावत , राजस्व उपनिरीक्षक विजय कुमार,राजस्व उपनिरीक्षक मनोज वर्तवाल, राजस्व उपनिरीक्षक नीरज स्वरुप, अवर अभियंता अमित पंवार, अवर अभियंता मेघा, अवर अभियंता प्रियका पंवार सहित तमाम विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे ।