Front Page

रिस्पना, बिन्दाल पर एलविडेटेड रोड़ से बिस्थापन के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर विपक्षी दलों का प्रदर्शन

–uttarakhandhimalaya.in —

देहरादून 31 मार्च । सयुंक्त विपक्षी दलों एवं जनसंगठनों ने आज रिस्पना ,बिन्दाल पर प्रस्तावित एलिवेटेड रोड़ से हो रहे बिस्थापन के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया तथा जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया ।

प्रदर्शनकारियों के मध्य पहुंच कर अतिरिक्त जिलाधिकारी (प्रशासन ) डाक्टर शिवकुमार बरनवाल ने ज्ञापन लेकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया । इस अवसर पर एक ज्ञापन बिजली मूल्यबृध्दि के खिलाफ जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को  प्रेषित किया।

आज पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सीपीआई , सीपीएम, माले, राष्ट्रीयउत्तराखण्ड पार्टी , सपा, यूकेडी, जेडीए,  टीमसी , सीटू , एटक, उत्तराखण्ड पीपुल्स फोरम ,ब्आई एलयू ,महिला समिति ,महिला मंच ,नेताजी संघर्ष समिति आदि संगठनों के दर्जनों कार्यकर्ता भारी बर्षात के बावजूद भी कचहरी प्रांगण में एकत्रित हुऐ जिलामुख्यालय पर एलेविटेड रोड़ से बिस्थापन के खिलाफ तथा बिजली मूल्यबृध्दि के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की ।
ज्ञापन में सरकार द्वारा 6 हजार करोड़ की लागत से प्रस्तावित एलिबेटेड रोड़़ से बिस्थापन का जोरदार विरोध किया गया तथा कहा है कि सरकार का तर्क है कि उक्त रोड़़ के निर्माण से परिवहन भीड़भाड़ में कमी आयेगी जबकि यह सत्य नहीं सरकार को चाहिए सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था मजबूत करे तथा मलिन बस्तियों जनसुविधा बढा़ये तथा इन बस्तियों का नियमतिकरण करे ।तथा सभी कारपोरेटपरस्त योजनाओं के वापस लें ।
बिधुत मूल्यबृध्दि का जोरदार विरोध करते मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मे.कहा गया है कि आपकी सरकार ने सन् 022 में चार बार तथा इस बर्ष में 10 प्रतिशत मूल्यबृध्दि कर जनता पर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है ,साथ ही आपकी सरकार चोर दरबाजे से पहले ही ऊर्जा निगम का नीजिकरण विरोध कर चुकी है ,ज्ञापन में बिधुत नियामक बोर्ड की भी आलोचना की गई ।मुख्यमंत्री से बिजली के दामों में बृध्दि एवं नीजिकरण के फैसले वापस लेने की है ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता प्रान्तीय खण्ड को एलिवेटेड परियोजना की जानकारी हेतु ज्ञापन दिया गया ।
इस अवसर पर नवनीत गुसांई ,राजेंद्र पुरोहित ,अनन्त आकाश,लेखराज,अतुल शर्मा ,इन्देश मैखुरी ,एस एस रजवार ,बिक्रम पुण्डीर विजय भट्ट ,सुरेश कुमार ,शम्भुपप्रसाद ममगाई ,त्रिलोचन भट्ट ,दमयंती नेगी ,नुरैशा अंसारी ,उर्मिला बिष्ट ,शोभा राम ,हरजिन्द्र सिंह ,शैलेंद्र परमार सुनील ध्यानी , प्रभात डण्डरियाल ,अर्जुन रावत ,राकेश ,भगवन्त पयाल ,राजेंद्र शर्मा ,विनोद खण्डूरी ,रविन्द्र नौडियाल आदि शामिल थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!