Front Page

विशेष कार्याधिकारी ने चमोली के रेखीय विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की

-गोपेश्वर से महिपाल गुसाईं –
कार्यक्रम क्रियान्वयन विभाग के विशेष कार्याधिकारी श्री धमेन्द्र पयाल ने विकास भवन सभागार में कृषि, उद्यान, मत्स्य, रेशम, पशुपालन, डेयरी, समाज कल्याण, सहकारिता तथा अन्य रेखीय विभागों की योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की।

उन्होंने सभी विभागों को योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए परोपर प्लानिंग करने, समयबद्धता, संवेदनशीलता के साथ टीम के रूप में समन्वय बनाकर काम करने, अधिकारियों को गांवों का भ्रमण कर ग्रामीणों की समस्याओं का निस्तारण करने तथा योजनाओं की जानकारी देने के निर्देश दिए। साथ ही पीएम आवास तथा अटल आवास के भवन निर्माण संबंधी विभागों को आवास बनाने से पूर्व भौतिक निरीक्षण करने तथा अन्य योजनाओं में पारदर्शिता के साथ-साथ वास्तविक लाभार्थी को योजना का लाभ पहंुचाने के निर्देश दिए।

सहकारिता विभाग से ऋण वितरण कार्यक्रमों के साथ-साथ बैंकों द्वारा किसानों को लोन देने में आ रही दिक्कतों के बारे में, मत्स्य विभाग से बीज उपलब्धता तथा विपणन की जानकारी, डेयरी से चारा विकास कार्यक्रम व नस्ल सुधार कार्यक्रम तथा जल संस्थान से हर घर नल हर घर जल की प्रगति के बारे में जानकारी ली।

उन्होंने जंगली जानवरों से बचाव के लिए बायोफैंन्सिग पर जोर देते हुए रामबांस,गुलाब, बोगेनविलिया कंटीले हैज के पेड लगाने के साथ ही पहाडी सडकों के ढाल वाली दिशा में फलदार पेड लगाकर सौन्दर्यीकरण करने जिससे सैफ्टी के साथ जंगली जानवरों से खेती को कम नुकसान होने की बात कही। कहा कि हमारा उदेश्य लोगो को स्वरोजगार से जोडना है जिससे पलायन रूके।
इस दौरान पीडी आनन्द सिंह सहित सभी रेखीय विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!