रिखणीखाल क्षेत्र में ग्रामीणों ने बाहरी संदिग्ध युवकों को पकड़ कर पीटा, देखिए वीडियो
-रिखणीखाल से प्रभुपाल सिंह रावत
रिखणीखाल के समीपवर्ती गांवों सिनाला, ढाबखाल आदि गांवों में बाहरी प्रदेशों के अनधिकृत, वगैर सत्यापन, वगैर चरित्र प्रमाणपत्र, वगैर एफिडेविट कराये लोगों का बेरोकटोक आना जाना लगातार बना हुआ है।
ये आज ही की घटना है कि ग्रामीणों ने ढाबखाल बाजार व उसके आसपास गाँव के लोगों ने इन दो बाहरी राज्य झारखंड के दो संदिग्ध व अनजान लोगों को पकड़कर घेर रखा है। इन अज्ञात युवकों की लोगों ने पिटाई भी की। ये अपना नाम पवन सोनी व खंतार मंडल बताते हैं। ये लोग मोती पाउडर पीताम्बरी,ज्वैलरी की सफ़ाई आदि ठगी का कार्य करते हैं।ये गाँव की भोली माली महिलाओं युवतियों को ज्वैलरी सफ़ाई का लालच देकर ठगी कर रहे हैं।
अभी कुछ दिन पहले ही पुलिस महानिदेशक,उत्तराखंड का आदेश था कि उत्तराखंड में बाहरी राज्य के लोग बगैर सत्यापन,चरित्र प्रमाणपत्र, एफिडेविट आदि के प्रवेश नहीं करेंगे लेकिन यहाँ तो कुछ उल्टा ही नजर आ रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि ये सब रिखणीखाल पुलिस के नकारापन के कारण हो रहा है और कहा कि हमारा रिखणीखाल पुलिस से भरोसा टूट चुका है। पहले भी कई ऐसे मामले हुए हैं। ग्रामीण इनका पुरजोर विरोध व वहिष्कार कर रहे हैं तथा आक्रोश देखने को मिल रहा है।
क्या उत्तराखंड के उच्च पुलिस अधिकारी इस तरह के मामलों का पटाक्षेप करेगें या फिर बाहरी लोगों का आना जाना ऐसा ही लगा रहेगा?