Front Page

पेरिस कम्यून : जब दुनिया में कुछ समय के लिये मजदूरों का राज आया 

– अनन्त आकाश

18 मार्च 1871 को फ्रान्सस् के पेरिस में में मजदूरों का राज स्थापित हुआ था ,जिसे पेरिस कम्यून के नाम से जाना जाता है ।यह दुनिया में मजदूरों की पहली सत्ता थी । हालांकि यह राज्य लगभग ढा़ई महीने ही चला पाया किन्तु इसका इतिहास सदियों पुराना है ,इतिहास की परिणति आज भी निरन्तरता की ओर है ।पूंजीवादी ,सामन्ती व्यवस्था जो इसे पसंद नहीं करती थी ,उसने इस क्रान्ति में हिस्सा लेने वाले मजदूर – नौजवानों,, बुजुर्गों तथा औरतों व बच्चों की निर्मम हत्याऐं कर डाली , वे नहीं चाहते थे कि वे उनकी गुलामी से मुक्त हों ।अपुष्ट आंकड़ों के अनुसार मजदूरों के राज के खात्में के लिए कम्यून की स्धापना में शरीक 20,000 मजदूरों को दीवारों के सामने खड़े कर गोलियों से भून डाला तथा, लगभग 7,500 देश से निर्वासित किये गये ,इन सभी को फ्रांसीसी उपनिवेशों में भेजकर गये,तरह तरह से प्रताड़ित कर हत्याऐं की गई , इसी प्रकार पूरे फ्रांस में इस आन्दोलन में शरीक ढूंढ़-ढूंढ़ कर हत्याऐं की गई इनमें से कुछ आन्दोलनकारी यूरोप के अन्य देशों भागने के बावजूद वहाँ भी वे प्रताड़ना से बच नहीं पाये उन्हे रोजगार नहीं दिया गया ,शक के आधार पर जेल के शिंकजों में कैद किया गया ।

पेरिस कम्यून के खात्मे के बाद पूरे यूरोप में कत्लेआम का सिलसिला जारी रहा , क्योंकि पेरिस कम्यून में शामिल मजदूरों को एकजुट करने वाली संस्था इन्टरनेशनल वर्किंग मेन्स एसोसियेशन को प्रतिबन्धित करना, प्रताड़ित करना तथा इस संस्था की इकाइयों को जबरन भंग करना, संस्था में पुलिसिया घुसपैठ करवाकर आतंकवादी गतिविधियों के जाली ‘प्रमाण’ रखवाकर फर्जी मामलों के आधार बनाकर इनके कार्यकर्ताओं को जेल में डालना शामिल था ।

इस कहा जा सकता है कि पेरिस कम्यून के खात्मे के बाद कत्लेआम का असली मकसद वैचारिक रूप से खात्मे का था तथा वास्तविक ताकि इतिहास को भविष्य की पीढ़ियों तक न पहुंचाया जा सके । मजदूरों की सत्ता पेरिस कम्यून का असली मकसद था कि रोज रोज की जिन्दगी जो अभाव ग्रस्तता के साथ अमानवीय शोषण तथा मेहनत के मुकाबले सामन्ती ,पूंजीवादी व्यवस्था द्वारा शोषण तथा अनाचार एवं अत्याचार का अन्तहीन सिलेसिले से मुक्त था ! पेरिस का वह मजदूर वर्ग चाहता था कि उसे शान्ति एवं प्रगति का मार्ग प्रशस्त करने का मौका मिल सके , किन्तु सामन्ती एवं पूंजीवादी शोषक व्यवस्था को यह कभी मंजूर नहीं था ,क्योंकि उनकी चकाचौंध का आधार ही मेहनतकशों का शोषण था ।जो कि आज तक बदस्तूर जारी है ,दूसरी तरफ मजदूर वर्ग की मुक्ति की लड़ाई भी बदस्तूर जारी उसने पेरिस कम्यून के बाद दुनियाभर में अपने हितों की अनेक सत्ताऐं स्थापित की हैं जिसमें उसकी स्थिति में काफी कुछ सुधार हुआ है ,किन्तु प्रतिगामी ताकतों द्वारा अपनी लूटखसोट जारी रखने के लिये धर्म ,जाति तथा पैसों का खेल जारी है ,ठीक इसके विपरीत मजदूर वर्ग भी अपने अधिकारों के लिये सतत संघर्ष में चौबीसों घण्टे लगा हुआ ।इसलिए पेरिस के मजदूरों ने जो लड़ाई आज ही के दिन 18 मार्च 1871 में जीती थी ,वह पेरिस कम्यून के पतन के बावजूद बदस्तूर जारी है ,और तब तक जारी रहेगी जब तक आदमी द्वारा आदमी का शोषण का अन्त इस दुनिया से न हो ,और जब तक ऐसी व्यवस्था की स्थापना न हो जहाँ समाज का शोषित हिस्सा सदियों से सामन्ती तथा पूंजीवादी व्यवस्था की नस्लवाद ,जातिवाद तथा साम्प्रदायिक तथा आर्थिक रूप से गुलाम करने की निर्मम व्यवस्था का अन्त न हो ।

यही पेरिस कम्यून में में मारे गये शहीद मेहनतकशों को सच्ची श्रृध्दान्जलि होगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!