उत्कृष्ठ विद्यालय में शिक्षक नहीं, लोगों ने दी 7 जून से आंदोलन की धमकी
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट –
थराली/देवाल, 24 मई। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राइका देवाल के शिक्षक अभिभावक संघ,व्यापार संघ देवाल एवं जनप्रतिनिधियों ने देवाल कालेज में प्रवक्ताओं के रिक्त पदों पर नियुक्ति की मांग को लेकर चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी को एक ज्ञापन सौंपकर 6 जून तक प्रवक्ताओं की नियुक्ति नही होने पर 7 जून से आंदोलन की चेतावनी दी।
इस मौके पर सीईओ कुलदीप गैरोली ने आश्वासन दिया कि जिले में अंग्रेजी विषय का प्रवक्ता मिलेगा तो देवाल कालेज को वरियता के आधार पर प्रवक्ता दिया जाएगा।
शुक्रवार को देवाल पहुंचे सीईओ कुलदीप गैरोली से एक संयुक्त शिष्टमंडल ने भेट कर उन्हें एक ज्ञापन सौंपा जिसमें 6 जून तक कालेज में प्रवक्ताओं की नियुक्ति नही होने पर 7 जून से 8 जून तक टैक्सी स्टैंड देवाल में धरना प्रदर्शन किए जाने,9 जून को तहसील मुख्यालय थराली पर प्रदर्शन करने,10 जून को कर्णप्रयाग में ऋषिकेश-बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर चक्का जाम करने की चेतावनी दी।
इस दौरान सीईओ से वार्ता करते हुए अभिभावकों ने बताया कि 6 वर्ष से देवाल कालेज में अंग्रेजी के प्रवक्ता का पद रिक्त पड़ा हुआ हैं। जिससे छात्र छात्राओं के भविष्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा हैं।इस अवसर पर सीईओ ने आश्वासन दिया कि जिले को जैसे ही एक भी प्रवक्ता प्राप्त होता हैं तो वरियता के आधार पर देवाल कालेज में प्रवक्ता दिया जाएगा।
इस मौके पर अभिभावक संघ अध्यक्ष गोविंद सोनी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र बिष्ट, देवाल व्यापार संघ अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत, भाजपा सैनिक प्रकोष्ठ के जिला सहसंयोजक रूपचन्द्र सिंह कुंवर,क्षेपंस रमेश राम, भाजयुमो जिला मंत्री तेजपाल रावत, भाजयुमो के पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र बिष्ट आदि अभिभावक मौजूद थे।इस अवसर पर खंड शिक्षाधिकारी डॉ.गुंजन अमरोही ने सीईओ को आवश्यक जानकारी दी।