पर्यावरण

जंगलों को दवानल से बचाने के लिए जन सहयोग पर दिया बल

रिपोर्ट- हरेंद्र बिष्ट-थराली

बद्रीनाथ वन प्रभाग गोपेश्वर के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने कहा कि बिना जनसहयोग के जंगलों को दवानल से नही बचाया जा सकता हैं। उन्होंने वन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी एवं कर्मचारियों को आम ग्रामीणों के साथ आपसी सामंजस्य बिठा कर दवानल पर नियंत्रित करने की अपील की।

ब्लाक सभागार थराली में सीपी भट्ट पर्यावरण विकास संस्थान गोपेश्वर एवं जागो हिमालयन लोक कल्याण समिति थराली के द्वारा दवानल से जंगलों को बचाने के तहत रविवार से सूना गांव से शुरू हुई पदयात्रा के दूसरे दिन आयोजित पर्यावरण गोष्ठी में सभागार मे बद्रीनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी सर्वेश कुमार दुबे ने दीप प्रज्वलित कर गोष्ठी का उद्घाटन करते हुए कहा कि वास्तव में जंगलों में गर्मियों के दौरान लगने वाली आग एक बढ़ी समस्या हैं। दवानल से जंगलों को बचाने के लिए आम ग्रामीणों को जागरूक करने के साथ ही वन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को वन पंचायतों के सरपंचों, ग्रामीणों के साथ सामंजस्य बिठाने की अपील करते हुए कहा कि एक जुटता के साथ ही इस समस्या से निपटा जा सकता हैं।

इस अवसर पर पूर्व रेंजर एवं वन पंचायत सरपंच संगठन के अध्यक्ष गोविन्द सिंह सोनी ने कहा सरपंचो को आर्थिक सहयोग के बिना सरपंच मजबूत नही होंगे तों ऐसी स्थिति में पर्यावरण संरक्षण को बल नही मिलेगा। इस अवसर पर समाजसेवी मंगला कोठीयाल ने कहा जंगलो मे आग के कारण गर्मी बढ़ जाती है। जिससे तेजी के साथ ग्लेशीयर पिघल के कारण अन्य कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हों रही हैं।इस अवसर पर मध्य पिंडर रेंज थराली के वन क्षेत्राधिकारी हरीश थपलियाल, सीपी भट्ट पर्यावरण,विकास संस्थान गोपेश्वर के ट्रस्टी ओम प्रकाश भट्ट, पूर्व अध्यापक बचन सिंह रावत ,जागो हिमालय के निर्देशक रमेश थपलियाल, पर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली, वन दरोगा कुंदन बोरा, दिपक मेहरा,सरपंच संगठन थराली के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, सरपंच संगठन नारायणबगड के अध्यक्ष भगवती प्रसाद,अब्बल सिंह रावत, सरपंच महिपाल सिंह रावत , प्रेम सिंह, संजू देवी, जानकी देवी, मोहन सिंह, महाबीर चिनवान, लक्ष्मी जोशी, कलम सिंह फर्शवाण, अब्बल सिंह रावत आदि ने विचार व्यक्त किए संचालन विनय सेमवाल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!