Front Page

श्रीदेव सुमन की 79 वी पुण्यतिथि पर नरेन्द्रनगर महाविद्यालय में पौधरोपण

धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर (टि.ग.)

नरेन्द्र नगर, 25 जुलाई। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेन्द्र नगर मे राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम के अन्तर्गत टिहरी रियासत के विरुद्ध जनक्रांति करने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन की 79 वी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुये महाविद्यालय परिसर मे पौधा रोपण कार्यक्रम किया गया I

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. राजपाल सिंह रावत ने किया Iइस अवसर पर उन्होने कहा कि श्रीदेव सुमन ने 84 दिनों तक आमरण अनशन किया जिसके चलते आज के ही दिन उन्होने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया था और टिहरी रियासत से आमजन की मुक्ति का मार्ग प्रशस्त किया और इस दिवस को हम उनकी याद मे सुमन दिवस के रूप मानते है I इस मौके पर राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संजय कुमार ने कहा कि श्रीदेव सुमन जी के अमर बलिदान से अपने युवा छात्र/छात्राओं को भी परिचित कराया जाए ताकि उन्हे पता चल सकें कि आज गुलामी की बेड़ियों से मुक्त जीवन जी रहे है इसके लिए हमारे वीर शहीदो ने अपने प्राण तक नौछावर कर दिये थे Iसाथ ही कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से आज देश “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के अन्तर्गत देशभर के सभी शिक्षण संस्थानों मे विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं जिसके तहत आज महाविद्यालय परिसर मे शहीद श्रीदेव सुमन जी कि स्मृति मे वृहध वृक्षारोपण एवं स्वच्छता अभियान भी चलाया गया I जिसमे डॉ.नताशा, डॉ. विक्रम सिंह बर्तवाल, शिशुपाल रावत, भूपेंद्र, महेश होम गार्ड श्री सत्यपल सिंह पुंडीर, श्री सुनील सिंह एवं महाविद्यालय स्टाफ के साथ सभी छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे I

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!