Front Pageआपदा/दुर्घटना

प्रधानमंत्री मोदी ने चमोली विद्युत दुर्घटना के पीड़ितों के लिए 2-2 लाख कीअनुग्रह राशि की घोषणा की

The Prime Minister Shri Narendra Modi has announced ex gratia for the victims of Chamoli electrical accident.

A PMO tweet informed :

“An ex gratia of Rs. 2 lakh from PMNRF would be given to the next of kin of each of those who lost their lives in the tragic mishap in Chamoli. The injured would be given Rs. 50,000:

New Delhi, 20 July. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने चमोली विद्युत दुर्घटना के पीड़ितों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है। पीएमओ के एक ट्वीट में जानकारी दी गई: –

“चमोली में दुखद दुर्घटना में जान गंवाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के निकटतम परिजन को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तराखंड के चमोली में हुई विद्युत दुर्घटना में लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने घायल व्यक्तियों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की और बताया कि राज्य सरकार के तहत स्थानीय प्रशासन पीड़ित व्यक्तियों को हर संभव राहत सहायता प्रदान कर रहा है।

प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक ट्वीट में कहा;

“अत्यंत पीड़ादायक! उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से बहुत दुख हुआ है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना प्रकट करने के साथ ही सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की देखरेख में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा है:

 

उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने उत्तराखंड के चमोली में करंट लगने से हुई लोगों की मृत्यु पर गहरा दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी प्रार्थना की।

उपराष्ट्रपति ने एक ट्वीट में कहा;

“उत्तराखंड के चमोली में हुए हादसे से अत्‍यंत आहत हूं!

हादसे में जान गवाने वाले लोगों के शोकाकुल परिवारों के प्रति मैं अपनी संवेदना प्रकट करता हूं, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। ईश्वर से प्रार्थना है कि इस दुख की घड़ी में उनके परिजनों को संभलने की शक्ति प्रदान करे।’’

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!