क्षेत्रीय समाचार

देवाल में एक बार फिर पी एन बी शाखा खोलने की कबायद शुरू

-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली/देवाल, 18 मई। विकास खंड मुख्यालय देवाल में एक बार फिर से पंजाब नेशनल बैंक की शाखा खोलने की कवायद शुरू हो गई हैं। जिससे देवाल क्षेत्र की जनता में एक बार फिर से बेहतरीन बैंकिंग सेवा मिलने की आश जग गई है।

पूर्व रेंज एवं देवाल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गोविंद सोनी ने बताया कि विकास खंड देवाल में भारतीय स्टेट बैंक की मात्र एक शाखा देवाल में हैं। इसके अलावा चमोली जिला सहकारी बैंक देवाल एवं एक बैंक उत्तराखंड सहकारी बैंक लोहाजंग में हैं। जोकि देवाल विकास खंड की 30 हजार से अधिक की जनसंख्या के हिसाब से बेहद कम है। जिससे इस विकास खंड की जनता को बेहतरीन बैंकिंग सेवा नही मिल पा रही हैं।

पहले कई बार क्षेत्रीय जनता देवाल में पीएनबी की शाखा खोलने की मांग करते आ रहे हैं। उन्होंने भी इस मांग को लेकर पीएनबी के प्रबंधन को कई पत्र लिखें जिस पर बैंक के व्यवसाय का आंकलन करने के लिए पीएनबी प्रबंधन ने बैंक के पर्यवेक्षक संजीव सिंह, पीएनबी थराली के शाखा प्रबंधक इन्दर थापा, बैंक के सहयोगी देवी को देवाल भेजा टीम देवाल डाटा लेने के साथ ही यहां के लोगों से वार्ता करते हुए बैंक शाखा के लिए भवन की उपलब्धता सहित अन्य जानकारी इकट्ठा करते हुए टीम ने आश्वासन दिया है कि वें बैंक प्रबंधन को जल्द ही अपनी रिपोर्ट सौंप देंगे।

शाखा खोलने का अंतिम निर्णय बैंक प्रबंधन को ही करना हैं, बैंक की टीम के पहुंचने पर पीएनबी की देवाल में शाखा खोलने के लोगों के लंबे सपनों को एक बार फिर से पंख लगने लगें हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!