आपदा/दुर्घटनाक्षेत्रीय समाचार

भारी बारिस का कहर; चट्टान टूटने से पोखरी – कर्णप्रयाग मार्ग अवरुद्ध

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

विकास खंड पोखरी क्षेत्र में लगातार जारी बारिस के कारण जनजीवन अस्त व्यस्त होकर  गया है । ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध होने के कारण  लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

गत रात्रि  की भारी बारिस  के कारण पोखरी- मोटर मार्ग पर उडामांडा में चट्टान टूटने और भारी मलवा आने से अवरुद्ध हो गया है जिस कारण लोगों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

उडामांडा में बड़ी चट्टान के टूटने और भारी मात्रा में मलवा आने से जिला पंचायत द्वारा लाखों रुपये की लागत से बनाया गया गेट मलवे में दब कर धराशाही हो गया है । वहीं उडामांडा पेयजल लाईन भी पूर्ण रुप से क्षतिग्र्रस्त हो गयी है ।जिस कारण ग्रामीणों को पेयजल किल्लत से जूझना पड़ रहा है और वे सुदूर प्राकृतिक स्रोतों से पानी लाकर अपना गुजारा करने को मजबूर हैं ।

ब्लॉक प्रमुख प्रीती भण्डारी, पूर्व प्रमुख नरेंद्र रावत, ज्येष्ठ प्रमुख पूरण नेगी, कनिष्ठ प्रमुख जय कृत, प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा, विनगढ की प्रधान लक्ष्मी देवी पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान, सुदर्शन राणा, शिवराज राणा सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी कर्णप्रयाग मोटर की दुर्दशा के लिए पूर्ण रुप से कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी है । क्योंकि इस कम्पनी द्वारा 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर 17 करोड रूपए की लागत से चौड़ीकरण , सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है । लेकिन कम्पनी की हीलाहवाली ,धीमी कार्य पद्धति और लापरवाही के कारण इस सड़क मार्ग की दुर्दशा बनी हुई है ।सड़क मार्ग दुर्घटना को न्योता दे रहा है ।सड़क मार्ग पर कहीं भी ब्रिस्टवाल नहीं लगाई गई। नालियों का निर्माण नहीं किया गया। वारिस का पानी सड़कों पर वह रहा है । जगह जगह पुस्ते टूटे रखें है । पूरा सड़क मार्ग गड्ढों और कीचड़ में तब्दील हो रखा है।लिहाजा शासन प्रशासन और लोक निर्माण विभाग कार्यदायी संस्था आरजेबी कम्पनी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करें और अभिलम्ब सड़क मार्ग को यातायात के लिए खुलवाये वरना वे क्षेत्रीय जनता के साथ आरजेबी कम्पनी के खिलाफ तहसील परिसर में धरना प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे । वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि सड़क मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी मशीनें लगा दी गयी है ।कल तक सड़क मार्ग को यातायात के लिये खोल दिया जायेगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!