पोखरी पुलिस ने 24 घंटों के अंदर बरामद किया गुमशुदा पुलिस को
-पोखरी से राजेश्वरी राणा —
चमोली जिले की पोखरी थाना पुलिस ने क्षेत्र की की एक गुमशुदा महिला को 24 घंटों के अंदर ऋषिकेश से बरामद कर उसे उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
थाना प्रभारी राजेश सिंह के अनुसार 7 जुलाई को वादी सत्येंद्र कुमार , ग्राम जौरासी निवासी द्वारा थाना पोखरी में तहरीर दी गयी की थी कि उनकी पत्नी श्रीमती अंजली देवी उम्र 22 वर्ष 07 जुलाई की रात्रि में करीब 1.00-2.00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गयी है और काफी ढूँढखोज करने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पा रहा है। उक्त सूचना पर थाना पोखरी पुलिस द्वारा गुमशुदगी अभियोग पंजीकृत की गई ।
थाना प्रभारी के अनुसार महिला की ढूंढ के लिए टीम बनायीं गयी और गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना क्षेत्रान्तर्गत लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का अवलोकन कर सुरागरसी-पतारसी कर सर्विलांस सैल चमोली की सहायता से गुमशुदा उपरोक्त को 24 घण्टों के भीतर थाना मुनी की रेती पुलिस की मदद से आज मुनि की रेती ऋषिकेश क्षेत्रांतर्गत से सकुशल बरामद किया गया। आज गुमशुदा के बालिग होने की दशा में उसके परिजनों सुपुर्द किया गया।