पोखरी – कर्णप्रयाग मोटर मार्ग जर्जर हालत में , कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा
-पोखरी से राजेशवरी राणा —
लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी – कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर आर जे बी द्वारा कार्नर कॉलर कटिंग, सुधारीकरण और डामरीकरण का कार्य किया जा रहा है, लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण पूरा मोटर मार्ग जीर्ण-शीर्ण हालत में है और बाहन चालक तथा सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं. इस मार्ग पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
विनगढ की प्रधान लक्ष्मी देवी, पूर्व प्रधान हर्षवर्धन चौहान, कुजासू की प्रधान अनीता देवी, पूर्व प्रधान शिवराज राणा, दर्शन राणा देवेन्द्र राणा, सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों का कहना है कि 16 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से लोक निर्माण विभाग के अधीन पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग पर आरजेबी कम्पनी द्वारा कार्नर कटिंग, सुधारीकरण, डामरीकरण सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं । लेकिन कार्यदायी संस्था की लापरवाही से विगत 6 माह से कार्य की प्रगति ना के बराबर है।
कार्नर कटिंग होने से बारिस के कारण जगह जगह सड़क पर मलवा पड़ा हुआ है। स्कवरो और नालियों का निर्माण नहीं होने से वारिस का पानी सड़क पर बह रहा है । डामरीकरण तो दूर की बात है, पूरा मार्ग संकरा और जीर्ण शीर्ण हालत में पड़ा हुआ है । जगह-जगह पुस्ते टूटे चुके हैं । दिनभर इस मोटर मार्ग पर बड़ी संख्या में छोटे बड़े वाहनों की आवाजाही होती रहती है । वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं । कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है । उपजिलाधिकारी द्वारा भी तहसील दिवस में लोक निर्माण विभाग और आरजेबी कम्पनी के अधिकारियों को निर्देशित किया गया था कि सड़क मार्ग की स्थति को ठीक किया जाय, लेकिन सड़क मार्ग की हालत जस की तस है ।
वही लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा से सम्पर्क करने पर उन्होंने बताया कि कार्यदायी संस्था को निर्देशित कर दिया गया है कि तत्काल सड़क मार्ग की स्थति को ठीक किया जाय ।