पहाड़ी गांवों में जेवरात साफ करने के नाम पर सोना चुराने वाले दो ठग गिरफ्तार
-रिखणीखाल से प्रभुपाल रावत-
भोली भाली ग्रामीण महिलाओं के जेवरात चमकाने के नाम पर जेवरों के अंश निकालने वाले गिरोह के दो सदस्यों को स्थानीय नागरिकों द्वारा दबोचे जाने के बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों कथित ठग झारखंड के हैं।
क्रिमिनल इंटेलिजेंस यूनिट रिखणीखाल द्वारा जारी सूचना के अनुसार गत दिवस 9 अगस्त को रिखणीखाल प्रखंड के गाँवों ढाबखाल और सिनाला में भोले भाले लोगों को सोना चाँदी के जेवरात चमकाने के नाम पर कैमिकल्स लगाकर धोखा देकर उनके जेवरों से सोना चाँदी गायब करने वाले गिरोह को रिखणीखाल पुलिस द्वारा जनता के सहयोग व जागरूकता से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार 09 अगस्त को इस गिरोह द्वारा सिनाला गाँव में एक वृद्ध महिला को झांसे में लेकर उनके सोने के गुलबन्द को चमकाने के लिए मांगा तथा धोखे से गुलबन्द चमका कर उसमें से कुछ अंश सोना धुलने समय निकाल दिया और पूरा गुलबन्द महिला को वापस कर दिया।शक होने पर स्थानीय लोगों व पुलिस द्वारा इस गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया।इसके थाने प, मु0 अ0 स0 13/2022 धारा 406,420 भा0 द0 वि0 पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार किए गये अभियुक्तों के नाम व पते-
1- पवन सोनी पुत्र उमेश साह निवासी ग्राम कोरबड्डा,पोस्ट मेहरमा गोण्डा झारखंड।
2- खंतार मंडली पुत्र जग्गु मंडल निवासी मनोहरपुर,कटिहार,बिहार।
बरामद माल-
1- एक सोने का गुलबन्द।
2- एक बैग जिसमें लोगों को धोखा देकर जेवरों को चमकाने का सामान।