क्षेत्रीय समाचार

दीपावली और गौचर मेले में कानून व्यवस्था को लेकर व्यापारियों से पुलिस की चर्चा

गौचर, 9 नवंबर ( गुसाईं)। स्थानीय पुलिस चौकी में आयोजित व्यापारियों व टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ हुई संयुक्त बैठक में दीपावली व गौचर मेले में यातायात तथा कानून व्यवस्था बनाए रखने पर जोर दिया गया।


कर्णप्रयाग थाने के एस एस आई पंकज कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में दीपावली व गौचर मेले में यातायात व्यवस्था के साथ साथ कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने रखने के लिए विभिन्न सुझावों पर अमल करते हुए निर्णय लिया गया कि धन तेरस के दिन से मुख्य बाजार में ठेली लगाने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

तय किया गया कि दीपावली में मुख्य मार्ग पर सफेद लाइन से बाहर सामान लगाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। तय किया गया कि इस बार मेले में कर्णप्रयाग की ओर से आने वाली बाइकों को ग्रेफ चौक पर निर्मित पालिका की पार्किंग तथा रूद्रप्रयाग की ओर से आने वाली बाइकों को वन विभाग की पार्किंग में खड़ा करवाया जाएगा। एस एस आई पंकज कुमार ने बताया कि इस बार मेले के दौरान कर्णप्रयाग की ओर से आने वाले वाहनों को गौचर हवाई पट्टी में खड़ा करवाया जाएगा।

इसके अलावा राजकीय इंटर कालेज तथा केंद्रीय विद्यालय के मैदानों में भी व्यवस्था की गई है। पटाखे बेचने का लाइसेंस केवल स्थानीय लोगों को ही दिया जाएगा उन्हें भी लाइसेंस की सभी शर्तों पर खरा उतरना पड़ेगा।

नाबालिगों को बिना लाइसेंस वाहन चलाने को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मेले के दौरान होटलों दुकानों में शराब पीने पर पूरी तरह से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए पुलिस को सिविल वर्दी में भी तैनात किया जाएगा। उन्होंने टैक्सी यूनियन के लोगों से भी सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर गौचर चौकी प्रभारी मानवेन्द्र गुसांईं, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, विजय प्रसाद डिमरी, पंकज भंडारी, राकेश केडियाल, दिनेश बिष्ट,उमेश कुमार, सुनील पंवार आदि कई लोगों ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!