सोल डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क खोलने की कबायत शुरू की लोनिवि ने
-रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट-
थराली, 9 नवंबर। विकास खंड थराली के अंतर्गत सोल डुंग्री-रतगांव मोटर सड़क को खोलने की लोनिवि थराली ने कवायद शुरू कर दी है, जिससे चार माह बाद इस मोटर सड़क के जल्द खुलने की आशा बढ़ गई हैं।
दरअसल बरसात के दौरान डुग्री रतगांव मोटर सड़क कई स्थानों पर अवरूद्ध हो गई थी बूंगा एवं बुरसोल गांव के नीचे से गुजरने वाली इस सड़क से दोनों गांवों की काफी भूमि भूस्खलित हो गई थी। जिससे पहले बूंगा के ग्रामीणों ने बिना सुरक्षात्मक कार्य किए सड़क खोलने का विरोध शुरू कर दिया। रतगांव के ग्रामीण प्रशासन एवं लोनिवि थराली के द्वारा मनाने पर वें सड़क खुलवाने के लिए तैयार हो गए और डाडरबगढ़ तक सड़क खुल भी गई, किंतु इससे आगे बुरसोल गांव के ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया गत दिनों एक बार फिर बुरसोल के ग्रामीणों को मनाने पर ग्रामीण सड़क खोलने के लिए कुछ सर्तो के साथ मान गए हैं।
लोनिवि थराली के सहायक अभियंता वीरेंद्र सिंह बसेड़ा ने बताया कि गत दिनों से सड़क खोलने के लिए जेसीबी मशीन लगा दी गई हैं।जब कुछ ठीक रहा तो दीपावली के कुछ दिनों बाद तक सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। सड़क खुलने पर रतगांव में पड़ा टनों आलू, चौलाई आदि को मंडियों तक भेजा जा सकेगा। इसके अलावा कम दामों पर ग्रामीणों को खाद्य सहित अन्य सामग्रियों की आपूर्ति सुचारू हो सकेगी।