Front Page

पुलिसकर्मियों ने रैली निकाल कर नशे के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया

गोपेश्वर, 26 जून (उही)।
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स जागरूकता दिवस के अवसर पर थाना पोखरी के पुलिस अधिकारियों एवं जवानों ने एक जागरूकता रैली निकाल कर नशीले पदार्थों के सेवन एवं इसकी बिक्री के प्रति आम जनता को सजग किया।


पोखरी के थानाध्यक्ष ध्वजवीर सिंह पंवार के नेतृत्व में थाने के पुलिस बल ने पोखरी बाजार में स्थानीय युवाओ, व्यापारियों,आम नागरिकों को ड्रग्स के नशे के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि ड्रग्स का नशा जहां एक ओर नशेणी का जीवन तो बर्बाद कर ही देता हैं।वही उसका परिवार एवं सामाजिक ताना-बाना इस कदर बिगड़ जाता हैं कि वें समाज में किसी को भी मुंह दिखाने लायक नही रह जाते हैं।ऐसी परिस्थितियों से बचने के लिए स्वंयम तों नशीले पदार्थों से दूर रहना ही चाहिए और लोगों को भी इससे बचने का प्रयास करना चाहिए। रैली थाने से शुरू हो कर। पोखरी बाजार, विनायक धार, बस अड्डे तक गई इस दौरान सभी पुलिसकर्मियों एवं सामाजिक कार्यकर्ता के हाथों में ड्रंग्स विरोध तख्तियां एवं बैनर, पोस्ट मौजूद थे। इस मौके पर पुलिस की ओर से उप निरीक्षक शिवदत्त जमलोकी,उप निरीक्षक देवेंद्र सिंह, कांस्टेबल नीतीश कुमार,मनोज कुमार, दीप्ति सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!