माणा पास एमटीबी चैलेंज: चौथे संस्करण की तैयारियां तेज, मुख्यमंत्री धामी ने लोगो का किया विमोचन
– प्रकाश कपरूवाण –
देहरादून/ज्योतिर्मठ, 28 अगस्त। स्की माउंटेनियरिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर माणा पास एमटीबी 2025 चैलेंज के सफल आयोजन हेतु आमंत्रण दिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रतियोगिता की टी-शर्ट पर ‘भरल’ (ब्लू शीप) के प्रतीक-चिह्न (लोगो) का विमोचन किया। आयोजन का शुभारंभ माणा पास–बद्रीनाथ से किया जाएगा।
जोशीमठ के लिए हेली सेवा और रोपवे पुनः शुरू करने का आग्रह
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री से सीमांत धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ज्योतिर्मठ-जोशीमठ को मुख्यधारा के पर्यटन मानचित्र से जोड़ने के लिए दो महत्वपूर्ण मांगें भी रखीं।
1. हेली सेवाएं: आपदा और स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थितियों में स्थानीय निवासियों व पर्यटकों को सुरक्षित और त्वरित परिवहन उपलब्ध कराने हेतु जोशीमठ को हेली सेवाओं से जोड़े जाने की आवश्यकता बताई।
2. रोपवे सेवा: जोशीमठ से औली तक बंद पड़ी रोपवे सेवा को पुनः सुचारु करने की मांग की, जिससे पर्यटकों को औली और आसपास के क्षेत्रों तक पहुंचने में आसानी होगी और क्षेत्रीय पर्यटन को नया प्रोत्साहन मिलेगा।
माणा पास एमटीबी चैलेंज: अनोखी साहसिक प्रतियोगिता
माणा पास एमटीबी चैलेंज 5632 मीटर की ऊंचाई पर आयोजित होने वाली एक विश्वस्तरीय साहसिक माउंटेन बाइकिंग प्रतियोगिता है। इस वर्ष इसका चौथा संस्करण होगा।
इस प्रतियोगिता को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
आयोजन में भारतीय सेना, आईटीबीपी, बीएसएफ सहित उत्तराखंड, पंजाब, दिल्ली और अन्य राज्यों की टीमें भाग लेती हैं।
रैली का मुख्य उद्देश्य साहसिक खेलों के माध्यम से माणा पास को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना और उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाना है।
