क्षेत्रीय समाचार

सरकारी अस्पताल पर ताला, इलाज के बिना वृद्धा ने दम तोड़ा

 

-रिखणीखाल से प्रभुपाल रावत-

रिखणीखाल प्रखंड के राजकीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्वारी में एक
महीने से ताला लटका हुआ है। यहाँ कल एक वृद्धा पत्नी स्वर्गीय कीरत सिंह नेगी(कीर्ति लाला)अपने पुत्र रामपाल के साथ हाथ पकड़कर इस अस्पताल की तरफ गयी लेकिन वहां देखा तो ताला लगा मिला। वहीं से वे वापस बंगाली डाक्टर के पास आये। स्वास्थ्य केंद्र  पर जो कर्मचारी नियुक्त था वह अन्य जगह भेजा गया । लेकिन फ़िरभी वृद्धा की जान नहीं बच सकी। उनका  शनिवार को अंतिम संस्कार भी हो गया।

अभी हाल में वहीं पर एक ए एन एम आयी थी,वह भी अपना बोरिया-बिस्तर उठाकर दूसरी जगह गाडियू पुल रह रही है,जबकि उसका कार्य क्षेत्र द्वारी है।वह भी अपनी मनमर्जी से द्वारी से चली गई है।

अब ऐसे में क्या होगा इस क्षेत्र के बीस पच्चीस गावों के अस्पताल का, जिसका कोई यहाँ पूछने वाला नहीं है।आजकल इस मानसून सीजन में कयी बीमारियाँ चल रही हैं।

लोग कहते आ रहे हैं कि घोषणाएं, पोस्टर, विज्ञापन आदि तो खूब छ्प रहे हैं लेकिन स्थिति उसके विपरीत हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!