Front Page

विद्यालय के लिए कपोतरी देवी ने दान की अपनी उपजाऊ जमीन : क्षेत्रवासियों ने किया आभार प्रकट

–पोखरी से राजेश्वरी राणा–

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय  सलना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष , कंप्यूटर कक्ष तथा आर्ट एवं क्राफ्ट कक्ष के निर्माण हेतु ग्रामीणों ने निःशुल्क अपनी कृषि भूमि दान दी।

विद्यालय के लिये भूमि दान करने पर पी टी ए अध्यक्ष, एस एम डी सी अध्यक्ष और विद्यालय परिवार सहित सम्पूर्ण ग्रामवासियों ने भूमि दाताओं के अमूल्य योगदान हेतु उनका हार्दिक धन्यवाद एवम आभार व्यक्त किया। विकास खण्ड के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सलना में समग्र शिक्षा अभियान के तहत विज्ञान प्रयोगशाला कक्ष , कंप्यूटर कक्ष एवं आर्ट एंव क्राफ्ट कक्ष सहित तीन कमरों का निर्माण होना है। जिस हेतु विद्यालय में पी टी ए ,एस एम डी सी सहित ग्रामीणों की बैठक में उक्त तीन कक्षो के निर्माण हेतू भूमि चयन का प्रस्ताव पारित हुआ, जिसमें गांव की कबोतरी देवी जी धर्मपत्नी स्वर्गीय श्री चंद्रबल्लभ भट्ट  के दो सुपुत्रों श्री कैलाश भट्ट , श्री सतीश चन्द्र भट्ट तथा सेवानिवृत प्रधानाचर्य श्री रत्नमणि भट्ट एवं उनके छोटे भाई राजेन्द्र प्रसाद भट्ट  ने विद्यालय के अगल बगल की अपनी कृषि भूमि को समग्र शिक्षा अभियान के तहत बनने वाले इन तीन कक्षो के निर्माण हेतू सहर्ष निशुल्क दान किया है। बैठक में पी टी ए अध्यक्ष विजयपाल सैलानी ,एस एम डी सी अध्यक्ष कुलदीप नेगी ,प्रभारी प्रधानाध्यपक श्री दिनेश सिंह नेगी सचिव सहायक अध्यापक जोगेन्द्र कुमार ग्राम प्रधान चन्द्रकला देवी ,क्षेत्रपंचायत सदस्य ममता भट्ट सुबेदार सुरेन्द्र सैलानी गुडवीर लाल अनिल सैलानी शम्भू प्रसाद कुमेडी प्रेम सिंह नेगी कुशमा देवी ,विमला देवी सहित तमाम ग्रामीण मौजूद थे ,इन सभी ने इन भूमि दान दाताओं का आभार जताते हुये इनके उज्जवल भविष्य की कामना की है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!