भारतीय रक्षा लेखा सेवा परिवीक्षाधीन अधिकारियों का देहरादून दौरा
—-uttarakhandhimalaya.in —-
देहरादून, 6 फरबरी । भारतीय रक्षा लेखा सेवा के 2021 बैच के 5 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भारतीय सैन्य अकादमी जाकर अकादमी के वरिष्ठ अधिकारियों से शिष्टाचार भेंट की। वहाँ उन्हें भारतीय सैन्य अकादमी की गतिविधियों तथा प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी गई।
इन परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने रक्षा लेखा प्रधान नियंत्रक (वायु सेना) कार्यालय में भी प्रधान नियंत्रक राज कुमार अरोड़ा एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाक़ात की। वहाँ इन्हें संगठन की लेखांकन एवम् लेखा परीक्षा सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों तथा कार्यकलापों से भी अवगत कराया गया।