Front Page

बल्लूपुर पांवटा हाईवे भूमि अधिग्रहण में अनियमताओं के खिलाफ जिलाधिकारी कार्यालय पर  प्रदर्शन

 

देहरादून 22 नवम्बर।जिला किसान सभा ने आज बल्लूपुर पांवटा हाईवे भूमि अधिग्रहण में बरती जा रही अनियमताओं के खिलाफ तथा प्रभावितों के सर्वे एवं मुआवजा वितरण में अनियमताओं व गलत लोगों को सर्वे से नाम हटाकर उचित सर्वेक्षण  और समुचित मुआवजा वितरण की मांग को लेकर जिलामुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारी इस बात पर अड़े थे कि जब तक समुचित हल नहीं निकलता तब तक वे जिला मुख्यालय पर ही डटे रहेंगे। काफी लम्बी वार्ता  के बाद अपर सिटी मजिस्ट्रेट श्री मायादत जोशी के आश्वासन पर  3 नवम्बर  को जिलाप्रशासन ने वार्ता तय की गई,तब जाकर प्रदर्शनकारी शान्त हुऐ ।

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि :

(1)अखबारों में छपे सर्वे के हिसाब से मुआवजा वितरण किया जाऐ ।
(2) मुआवजा हेतु सर्वे में पारदर्शिता से कार्य किया जाऐ ।
(3)बेजवह शिकायतों पर प्रभावित किसानों को अनावश्यक तंग न किया जाऐ ।
(4) भूमि अधिग्रहण के लिए खेतों का मुआवजा बढा़या जाऐ ।


इस अवसर पर सभा को किसान सभा के महामंत्री कमरूद्दीन ,सहसपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख राजेंद्र पुरोहित, कारबारी की प्रधान एवं किसान सभा की कोषाध्यक्ष माला गुरूंग ,सीटू के महामंत्री लेखराज ने आन्दोलन का समर्थन किया ।

इस अवसर पर भगवन्त पयाल ,रविन्द्र नौडियाल ,अनन्त आकाश ,मामचंद ,इस्लाम अली ,प्रतापसिंह,कुन्दन ,सत्यपाल ,गुमान सिंह ,आयाज ,दिलशाद ,मैमुना,नजमा आदि बड़ी संख्या में प्रदर्शन कारी शामिल थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!