अभियंताओं के साथ अभद्रता के खिलाफ PWD दफ़्तर रहा बंद, कर्मचारी रहे धरने पर
पोखरी, 7 (राणा)। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोक निर्माण विभाग देहरादून में तैनात सहायक अभियंता अमित वर्मा एवं निर्माण खंड लोक निर्माण विभाग लोहाघाट में तैनात सहायक अभियंता दिवाकर चौरसिया के साथ ड्यूटी के दौरान हुयी अभद्रता के विरोध मे पोखरी के लोक निर्माण विभाग कर्मचारियों और अभियंताओं ने काली पट्टी बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
शुक्रवार को PMGSY और लोक निर्माण विभाग के कर्मचारियों ने अभियंताओं के साथ कार्यस्थल पर हुई घटनाओं के विरोध में एक दिन का कार्य बहिष्कार कर कार्यालय प्रागण में धरना दिया गया तथा उक्त घटना के दोषी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत अभियुक्तों की गिरफ्तारी तत्काल मांग की गयी ।
इस अवसर पर अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा, अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली, सहायक अभियंता के के सिंह, सहायक अभियंता अतुल शांडिल्य, अवर अभियंता कुलदीप रावत,अवर अभियंता नीलेश कुमार,फील्ड कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बृजमोहन रावत, हरीश रावत, राजकुमार, संजय वर्तवाल सहित सभी कर्मचारी मौजूद थे।