क्षेत्रीय समाचार

लोक निर्माण विभाग थराली ने पुलिस की मदद से हटाए तुगेश्वर कस्बे में सड़क से अतिक्रमण

–रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट–
थराली, 5 जून। लोक निर्माण विभाग थराली ने पुलिस,प्रशासन के सहयोग से थराली विकासखंड के अंतर्गत लोल्टी-माल बज्वाण मोटर सड़क के किमी 2 में तुगेश्वर नामक कस्बे में सड़क पर किए गए आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमणों को हटा दिया है।

अतिक्रमण हटाने के दौरान लोनिवि के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच तीखी नोंकझोंक भी हुई किंतु पुलिस की सक्रियता के चलते अतिक्रमणकारियों की एक नही चली। लोनिवि के साथ ही पुलिस प्रशासन का अतिक्रमण के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से सख्त रूख के चलते पूरी पिंडर घाटी के अतिक्रमणकारियों में खलबली मच गई है।

मंगलवार की देर सांय तक तुगेश्वर कस्बें में चलें अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत लोनिवि के अधिकारी मय पुलिस फोर्स के तुगेश्वर कस्बें में पहुंचे और जेसीबी मशीन के जरिए सड़क पर किए गए अतिक्रमण को हटाना शुरू किया। इस दौरान अतिक्रमणकारियों व लोनिवि के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के बीच तीखी झड़पें हुईं। किंतु यहां पर देवाल पुलिस चौकी इंचार्ज दिनेश पंवार ने नेतृत्व में तैनात पुलिस बल की सख्ती के आगे अतिक्रमणकारियों की एक नही चली और और देखते ही देखते लोनिवि की जेसीबी मशीन ने सड़क के किनारे किए गए अवैध निर्माण को ध्वस्त करना शुरू कर दिया।

लोनिवि थराली के सहायक अभियंता गौरव वर्मा ने बताया कि इस सड़क पर अतिक्रमणकारियों के द्वारा तेजी से अतिक्रमण करने की शिकायतों के बाद विभागीय उच्चाधिकारियों के निर्देशों एवं पुलिस,प्रशासन के सहयोग से विभाग ने अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की और सफल भी रहे।

इस दौरान आधे दर्जन से अधिक अतिक्रमण हटाएं गए। बताया कि निकट भविष्य में भी पूरे क्षेत्र में सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को हटाने के प्रयास लगातार जारी रहेंगे।

बताया कि इस अभियान में थाना पुलिस थराली के साथ ही लोनिवि थराली के कनिष्ठ अभियंता गौरव कुमार,अमीन शिवेंद्र पंवार के अलावा अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय भूमिका निभाई। पिछले पांच महीनों के दौरान लोनिवि थराली के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से सड़कों पर किए गए अतिक्रमण के खिलाफ चलायें जा रहे चाबुक से अतिक्रमणकारियों में खलबली मचाने लगी हैं। बताते चलें कि पिंडर घाटी से थराली,देवाल एवं नारायणबगड़ विकासखंड मुख्यालयों के साथ ही अन्य सड़कों पर बड़े पैमाने पर अवैध रूप से अतिक्रमणक किया गया हैं।और अतिक्रमण जारी भी हैं। लोनिवि एवं पुलिस प्रशासन के अतिक्रमण के खिलाफ उठाएं जा रहें कड़े कदमों से अब अतिक्रमणकारियों में खलबली मचनी शुरू हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!