हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
—पोखरी से राजेश्वरी राणा —
टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाईस्कूल विनायकधार पोखरी में हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कु0 मेघा और खुशी प्रथम स्थान पर रही।
विकास खण्ड मुख्यालय में स्थित टैगोर चिल्ड्रन एकेडमी हाई स्कूल विनायक धार में आज हिन्दू नववर्ष और चैत्र नवरात्रि के सुअवसर पर विधालय प्रवन्धन द्धारा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 9वीं तक के 150 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। और आकर्षक रंगोली डिजाइन तैयार किये।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक अजय जोशी ने कहा कि बच्चों में कला के प्रति रुचि पैदा करने तथा उनके व्यक्तित्व के विकास लिये विद्यालय में समय-समय पर पढ़ाई के साथ साथ इस तरह के कार्यक्रम लगातार किये जाते रहते हैं। जिससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना भी पैदा होती है ।
रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान मेधा, भूमि खुशी गुंजन और द्वितीय स्थान आयशा, अनुष्का, अभिलाषा, काजल एवं तृतीय स्थान खुशबू, निहारिका, आरुषि राय, श्रेया ने प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अजय जोशी, प्रधानाचार्य जयकृत सिंह, मेघा राणा, रचना असवाल, पंकज पुरोहित सहित तमाम विधालय के कर्मचारी मौजूद थे।