चमोली- रुद्रप्रयाग जिलों में मौसम विभाग का बारिश का रेड अलर्ट हुआ गलत साबित
–थराली से हरेंद्र बिष्ट-
मौसम विभाग का 21 जुलाई को संपूर्ण चमोली जिले में भारी से भारी बारिश होने का पूर्वानुमान गलत साबित हुआ हैं। यहां पर दोपहर तीन बजे तक भारी बारिश तो दूर रही पूरे दिन बादलों एवं धूप के बीच केवल आंख मिचौली का ही खेल चलता रहा। हालांकि ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कही-कही हल्की बारिश होने की सूचना है। भय है कि कहीं लोग विभाग की चेतावनियों को गंभीरता से लेना छोड़ दें और फिर केदारनाथ की जैसी आपदा अचानक न आ जाय। रूद्रप्रयाग जिले में भी लोग मौसम विभाग की चेतावनी से डरे हुए थे लेकिन कहीं कहीं मामूली बारिश के साथ समय कट गया।
गत दिवस मौसम विभाग ने राज्य के अन्य भागों की तरह ही चमोली जिले में सुबह से ही भारी से भारी बारिश की आशंका जताते हुए चेतावनी जारी की थी।इस चेतावनी को देखते हुए जिलाधिकारी चमोली की ओर से अपर जिलाधिकारी ने बकायदा आज के लिए 1 से 12 तक की सभी स्कूलो के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए गए थे जिस पर सभी स्कूल कालेज आज बंद भी रहें।किंतु समाचार लिखे जाने तक पिंडर घाटी में चेतावनी पूरी तरह से गलत साबित हो रही हैं। पूरे दिन यहां पर बादलों एवं धूप के बीच आंख मिचौली के खेल चलता रहा जोकि अब भी जारी है। हालांकि चेतावनी को देखते हुए पुलिस,प्रशासन पूरी तरह से एक्टिव मोड़ में दिखाई दिया।
गौचर से दिग्पाल गुसाईं की रिपोर्ट के अनुसार उस क्षेत्र में भी लोग मौसम विभाग की चेतावनी को लेकर डरे सहमे रहे मगर वहां भी बादल सूरज के साथ अठखेलियां करते रहे।
(पढ़ें गौचर से दिग्पाल गुसाईं का समाचार)