भारतीय रेड क्रास सोसाइटी के तत्वावधान में सम्पन्न हुआ रक्तदान शिविर
देहरादून 28 दिसम्बर (उ हि)।अम्बर इंटर प्राइजेज सेलाकुई में भारतीय रेड क्रास सोसाइटी देहरादून द्वारा राजकीय दून मेडिकल काॅलेज के चिकित्सकों की देखरेख में निःशुल्क रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 81 रक्तदाओं ने निःशुल्क रक्तदान किया।
उपरोक्त जानकारी देते हुए भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री ने बताया कि वैश्विक महामारी कोरोना की चौथी वेव की आहट को देखते हुए लोगों को रक्त की आवश्यकता को देखते हुए भारतीय रेड क्रास सोसाईटी द्वारा लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक करते हुए इस प्रकार के आयोजन किये जा रहे हैं। मोहन खत्री ने कहा कि रक्तदान जीवनदान के समान है। उन्होंने देहरादून की जनता से आग्रह किया रक्तदान कर लोगों की सहायता करें।
अम्बर इण्टर प्राइजेज की ओर से एचआर श्री सुधीर शर्मा, शुभम शर्मा, ऑपरेशन हेड जितेन्द्र थरेजा भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के देहरादून शाखा के चेयरमैन डाॅ0 एम0एस0 अंसारी, सचिव कल्पना बिष्ट, राज्य शाखा के कोषाध्यक्ष मोहन खत्री, उपस्थित रहे। रक्तदान करने वालों में श्रीमती स्वाति चैहान, अभय, अजय कण्डारी सहित दून चिकित्सालय के चिकित्सकों की टीम शामिल थी।