क्षेत्रीय समाचार

नौली-धोतीधार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर अनशन और धरना सातवें दिन भी जारी रहा

पोखरी, 16 फ़रवरी (राणा)। इस विकास खण्ड के तहत नौली धोती धार मोटर मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर चन्द्रशिला पट्टी के 40 से अधिक ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में विगत 10 फरवरी से चल रहा क्रमिक धरना आज सातवें दिन भी जारी रहा ।

चन्द्रशिला पट्टी के ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण 10 कि मी नौली धोती धार सड़क मार्ग की मांग लम्बे समय से कर रहे हैं ।तथा विगत 10 फरवरी से लोक निर्माण विभाग पोखरी के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक धरने पर बेठे हुए हैं ।

धरने पर बैठे हुए ग्रामीणों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों का कहना है कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होती तब तक उनका क्रमिक धरना जारी रहेगा । प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह राणा,गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी,पाटी जखमाला के प्रधान प्रेम सिंह नेगी का कहना है कि चन्द्रशिला पट्टी के चालीस से अधिक ग्राम सभाओं के ग्रामीण और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि विगत 10 फरवरी से पर्यटन की दृष्टि से अत्यधिक महत्वपूर्ण नौली धोती धार मोटर की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस परिसर में क्रमिक धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन आज तक शासन प्रशासन के उच्चाधिकारियों और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्बारा उनकी कोई सुध नहीं ली गई जो बड़े शर्म की बात है ।

लिहाजा शासन प्रशासन के उच्चाधिकारी और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उनकी इस जायज मांग का तुरंत निराकरण करें ‌।आज सातवें दिन क्रमिक धरने पर बैठने वालों में प्रधान संगठन के ब्लांक अध्यक्ष धीरेंद्र राणा, पुष्कर सिंह वर्तवाल,सूरत वर्तवाल ,काण्ड ई चन्द्रशिला के प्रधान नवीन राणा,कमल सिंह राणा ,संदीप वर्तवाल ,श्रीगढ के प्रधान जगदीश लाल ,विक्रम नेगी, नरेन्द्र सिंह वर्तवाल , जितेंद्र सती,शिवराज सिंह ,मनवर बासकडी, ओम प्रकाश चमोला, जगमोहन वर्तवाल,अनूप सिंह पाटी जखमाला के प्रधान प्रेमसिंह नेगी, गुणम के प्रधान सज्जन सिंह नेगी, ,इन्द्रेश सिंह राणा, मसोली के प्रधान देवेन्द्र लाल, नाथी लाल ,दर्शन सिंह नेगी,तरुण विष्ट,विक्रम वासकडी , सहित तमाम क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!