Front Page

डीएम चमोली के दौरे से आपदाग्रस्त  पैनगढ़ गांव में राहत एवं पुनर्वास कार्य में आयी तेजी

-थराली से हरेंद्र बिष्ट –

चमोली के जिलाधिकारी हिमांशु खुराना के आपदाग्रस्त  पैनगढ़ गांव में राहत एवं पुनर्वास की कार्रवाई में तेजी आने लगी हैं। इसके तहत गत दिवस कृषि, उद्यान, पशुपालन, ग्रामीण विकास,उरेडा, पंचायती राज आदि विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी पीड़ित गांव में पहुंचे।

इस दौरान उन्होंने प्रभावित परिवारों से संपर्क कर उनकी जरूरतों की जानकारियां का संकलित। ताकि आने वाले समय में उसी के अनुरूप पीड़ितों को राहत सहायता उपलब्ध करवाई जा सकें।इस दौरान कुछ विभागों ने उपलब्ध सामग्री पीड़ितों को उपलब्ध कराई।
जिलाधिकारी के द्वारा मंगलवार को आपदाग्रस्त पैनगढ़ गांव का व्यापक रूप से स्थलीय निरीक्षण करने के बाद उन्होंने वापस जिला मुख्यालय पहुंचने पर तमाम विभागों को पैनगढ़ जाने के निर्देश दिए, जिस पर पैनगढ़ पहुंचे उद्यान विभाग ने पीड़ितों को सब्जी बीज, मिनी किट एवं जैविक उर्वरकों का वितरण किया। विभाग ने क्षतिग्रस्त हुए फल पौधों की जानकारी प्राप्त की गई, कृषि विभाग ने पीड़ित परिवारों को गेहूं,मसूर आदि के बीज उपलब्ध कराया। पशुपालन विभाग द्वारा प्रभावित क्षेत्र में मवेशियों का स्वास्थय परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया। जबकि राजस्व विभाग के अधिकारी भी शिविरों में रह रहे पीड़ितों की कुशलक्षेप जानने गांव में पहुंचे। इस दौरान मुख्य उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह, थराली के खंड विकास अधिकारी जीसी पांडे, परियोजना अधिकारी उरेडा सौरभ कुमार, सहायक कृषि अधिकारी अरुण कुमार, उद्यान सहायक हेमंती पंवार, पशुपालन विभाग के डॉ अमित कुमार महेश्वरी, दुग्ध पर्यवेक्षक जितेंद्र कुमार आदि अपनी टीमों के साथ प्रभावित गांवों में पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!