क्षेत्रीय समाचार

चान्दनीखाल- देवखाल मोटर मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य शुरू

पोखरी, 22 अप्रैल (राणा)।पीएमजीएसवाई के अधीन पोखरी-हापला- गोपेश्वर मोटर मार्ग पर  चान्दनीखाल-दैवखाल के बीच 30 कि मी लम्बे मार्ग  की खस्ताहाल स्थिति को सुधारने का कार्य विभाग द्वारा शुरू कर दिया गया है ।

वर्तमान मे पूरे 30 कि मी मोटर मार्ग की पेंटिंग उखड़  चुकी है ‌।जगह जगह पुस्ते टूटे हुए हैं और चान्दनीखाल से दैवखाल तक मोटर मार्ग गड्ढों में तब्दील हो रखा है । मार्ग संकरा  होने से दो वाहन  एक दूसरे को बडी मुश्किल से पास दे पा रहे हैं । हर रोज इस  मार्ग पर बडी संख्या में छोटे बडे वाहनो की आवाजाही होती है । हर रोज वाहन चालक और सवारियां जान जोखिम में डालकर और हिचकोले खाकर ज्ञसफर करने को मजबूर है ।कभी भी कोई बडा हादसा हो सकता है ।

लेकिन अब पीएमजीएसवाई द्बारा 1 करोड 81 लाख रुपए की लागत से सुधारीकरण का कार्य शुरु करवा दिया गया है । जिसके तहत वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियो का निर्माण,पुस्तो का निर्माण,काजवे का निर्माण और डामरीकरण का कार्य किया जायेगा ठेकेदार द्बारा इस मोटर मार्ग पर सुधारीकरण का कार्य शुरु कर दिया गया है । वर्षाती पानी की निकासी के लिए नालियो का निर्माण कर दिया गया है । पुस्ते लगा दिये गये है । गड्ढों को भरने का कार्य शुरु कर दिया गया है ।अब काजवे और डामरीकरण का कार्य करवाया जायेगा ।

पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंता परशुराम चमोली का कहना है कि ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है ।अति शीघ्र मोटर मार्ग के सुधारीकरण का कार्य पूरा किया जाय जिससे वाहन चालकों और सवारियो को आवाजाही मे परेशानी न हो कार्य को गुणवता और समय के साथ पूरा किया जाय इस मामले मे कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!