Front Page

पोखरी – कर्णप्रयाग मार्ग का हो रहा 18 करोड़ की लागत से सुधारीकरण

-पोखरी से राजेश्वरी राणा –

लोक निर्माण विभाग की अधीनस्थ कम्पनी आरजेबी द्वारा पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण, कार्नर कटिंग सहित अन्य सुधारात्मक कार्य कार्य प्रगति पर  हैँ। फरवरी 2024 तक ये सभी कार्य पूरा हो जायेगे।यातायात की बहाली हेतु कम्पनी देहरादून द्वारा आजकल 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के कार्नर कटिंग, दीवारों के निर्माण,  स्कवर निर्माण सहित अन्य सुधारीकरण के निर्माण कार्य शुरू कर दिये गये है।

अधिशासी अभियंता संजय प्रसाद सिन्हा का कहना है कि 18करोड रुपये की लागत से आरजेबी कम्पनी द्धारा 27 कि मी पोखरी कर्णप्रयाग मोटर मार्ग के सुधारीकरण के तहत कार्य  किये जा रहे हैं । इसमें डामरीकरण के कार्य सहित अन्य सुधारात्मक कार्य भी करवाये जायेंगे । ठेकेदार को निर्देशित कर दिया गया है कि गुणवत्ता के साथ ये सभी कार्य करवाये जाय। कार्य के दौरान सड़क मार्ग पर टैंकर के माध्यम से पानी का छिड़काव किया जाय जिससे लोगो को धूल से निजात मिल सके । लोगों को जाम से निजात दिलाने के लिये कार्य की गति को तेज किया ।सड़क मार्ग की कटिंग ,कार्नर कटिंग की मिट्टी को केवल डम्पिग जोन में डाला जाय। मलबा सड़क ,जंगल और लोगों के खेतों में न फेंका जाय। मिट्टी डालने के लिये जगह जगह डंपिग  जोन बना दिये गये है ।

उनके द्धारा भी बराबर कार्य की मानीटरिग की जा रही है ,अगर कार्य से लोगों को असुविधा होगी तो ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी ,पूरे सड़क मार्ग पर स्कवर निर्माण ,दीवारों का निर्माण ,कार्नर कटिंग , पेंटिंग डामरीकरण सहित सभी सुरक्षात्मक कार्य फरवरी 2024 तक पूरे करवा लिये जायेंगे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!