सांख्यिकी दिवस के अवसर पर सांख्यिकी के महत्व पर चर्चा की गई
गोपेश्वर, 29 जून (उहि)। सांख्यिकी दिवस के अवसर पर यहां इसके जन्मदाता प्रो0 पीसी महालोनिबिस को याद करते हुए देशों के सतत विकास के लिए अर्थ एवं सांख्यिकी के महत्व पर चर्चा की गई।सांख्यिकी दिवस के मौके पर यहां अर्थ एवं संख्या कार्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रो पीसी महालोनिबिस को याद करते हुए उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अर्थ एवं सांख्यिकी के आंकड़ों को पिरोने के लिए जो पहल प्रो महालोनिबिस ने की उसे भुलाए नही भुलाया जा सकता हैं।कहा कि सत्त विकास लक्ष्य के लिए आंकड़ो का होना बेहद जरूरी हैं।इसी के अनुसार विकास की रफ्तार,दर सहित अन्य जानकारी सटिकता के साथ सामने लाई जा सकती हैं। आंकड़ों के अनुसार ही सरकारें अपनी विकास यातनाओं को आगे बढ़ा सकती हैं। इस दौरान वक्ताओं ने सामाजिक आर्थिक नियोजन और नीति निर्माण एवं प्रसिद्व संख्याविद प्रो पीसी महालोनिबिस के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सांख्यिकीय क्षेत्र में उनके विशेष योगदान को याद किया गया। इस मौके पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी वीसी जोशी, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अतुल आनंद, धीरज गुप्ता, मानसिंह कुंवर सहित अर्थ एवं संख्या कार्यालय के अन्य कर्मी मौजूद थे।