नगरपालिका और एन एस एस इकाई ने नरेंदरनगर कॉलेज परिसर में चलाया स्वच्छता अभियान
नरेंद्र नगर, 22 अगस्त। धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नगर पालिका परिषद नरेंद्र नगर के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान के तहत घास एवं झाड़ियाँ साफ की गयी ।इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर और पैदल मार्ग पर जमी काई को हटाने के लिए ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव भी किया गया l
कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए प्राचार्य प्रोo राजेश कुमार उभार ने कहा कि बरसात के मौसम में महाविद्यालय परिसर, मुख्य मार्ग एवं पैदल मार्ग पर उगी कटीली झाड़ियां एवं अन्य घास /खर पतवार से महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को आने-जाने में सुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है जिसको देखते हुए यह अभियान चलाया गया।
उन्होंने साथ ही नगर पालिका के कर्मचारी विजय कुमार एवं उनकी पूरी टीम की सहयोग के लिए प्रशंसा की और कहा कि उनके सहयोग से महाविद्यालय परिसर एवं पैदल मार्ग पर उगी झाड़ियों एवं घास फूस से जो छात्र छात्राओं को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था उससे निजात मिल पाएगा । साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा किए जा रहे साफ सफाई, पर्यावरण संरक्षण, पौधा रोपण, जल संरक्षण, जंन-जागरूकता कार्यक्रमों एवं समाज सेवा आदि कार्यों के लिए भी सराहना की ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 संजय कुमार ने बताया कि स्वच्छता अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं नगर पालिका परिषद के सहयोग से समय समय पर इस प्रकार के साफ सफाई एवं स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए जाते है । क्योकि बरसात के मौसम मे उगी घास एवं झड़ियों से जहाँ एक ओर आने जाने मे कठिनाई होती है वही इनमे पैदा हुये मच्छरों के कारण डेंगू/मलेरिया जैसी बीमारी फैलने का खतरा रहता है l इसलिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा बरसात के मौसम मे साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की अपील की जाती है l छात्र/छात्राओं मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए उनकी सहभागिता की जाती है ताकि वह अपने घर के साथ साथ अपने आस पास के गली मोहल्लो के अन्य व्यक्तियों को भी इसके प्रति जागरूक कर सकें । नगर पालिका परिषद द्वारा समय समय पर सहयोग हेतु अध्यक्ष, नगर पालिका परिषद श्री राजेन्द्र विक्रम सिंह पँवार का भी आभार प्रकट किया l
एनएसएस ने ठाना है स्वच्छ परिसर बनाना है का नारा लगाते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवी नगर पालिका कर्मचारियों के साथ झाड़ियों की कटाई छटाई एवं झाड़ू लगाने का कार्य कर रहे थे जिसमें महाविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने भी अपना भरपूर सहयोग प्रदान किया l इस कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय स्टाफ के सभी सदस्य, नगरपालिका कर्मचारीयों के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सभी स्वयंसेवक उपस्थित रहे l पूरे कार्यक्रम की फोटोग्राफी विशाल त्यागी द्वारा की गयी l