क्षेत्रीय समाचार

पुरुस्कार वितरण के साथ ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता का हुआ समापन 

पोखरी, 27 सितम्बर (राणा)। विकास खण्ड के तहत राजकीय इंटर कालेज थालाबैड में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय संस्कृत प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गयी है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रीती भण्डारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के आयोजन से छात्र छात्राओं को अपने हुनर को प्रर्दशित करने का मोका मिलता है ।जिससे उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभाये उभर कर सामने आती हैं ।

विशिष्ट अतिथि खण्ड शिक्षाधिकारी डा0 भास्कर चन्द्र बेवनी ने कहा कि छात्र छात्राओं को अनुशासित होकर और निर्भीक, निसंकोच होकर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने अन्दर छुपी हुई प्रतिभाओं को प्रर्दशित करना चाहिए तभी जाकर उन्हें आगे की उच्च स्तरीय प्रतियोगिताओं में भाग लेने का मौका मिलेगा ।

इस संस्कृत प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया वरिष्ठ वर्ग संस्कृत वाद विवाद प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज थालाबैड प्रथम, रा ई का पोगठा द्बितीय स्थान पर रहा, कनिष्ठ वर्ग में रा ई का थालाबैड प्रथम, रा उ माध्यमिक विद्यालय सलना द्बितीय, रा उ माध्यमिक विद्यालय विरसण तीसरे स्थान पर रहा।

संस्कृत समूह गान वरिष्ठ वर्ग में रा ई का थालाबैड प्रथम,रा ई का पोगठा द्बितीय अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कालेज रडुवा चांदनी खाल तीसरे स्थान पर रहा। श्लोकोच्चारण सीनियर वर्ग में रा ई का थालाबैड प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी द्धितीय स्थान पर रहे, नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कालेज नैल सांकरी प्रथम, रा ई का थालाबैड द्बितीय स्थान पर रहे, संस्कृत नाटक में रा ई का थालाबैड प्रथम, राजकीय बालिका इंटर कालेज पोखरी द्बितीय स्थान पर रहे , संस्कृत समूह गान में रा ई का थालाबैड प्रथम और रा ई का पोगठा द्बितीय स्थान पर रहे।

इस अवसर पर प्रधानाचार्य कुंवर सिंह रावत, खण्ड संयोजक टी पी सती, ब्रह्मानंद किमोठी, देवेन्द्र रावत , अजयपाल सिंह रावत, राजकिशोर नेगी,विभा थपलियाल,विजय रावत ,बवीता भण्डारी, जसवंत कु विनीता भण्डारी, दीपेन्द्र नेगी ,जसवंत बैशाली,शांता भण्डारी, शांति स्वरुप नेगी ,उर्मिला नेगी, सहित तमाम अध्यापक अधयापिकाये मौजूद थी । निर्णायक की भूमिका ब्रह्मानंद किमोठी, अनुराधा राणा ,मंजू थापा , अनिल कुमार नेगी,भारती सिंह, मनोज थपलियाल,शुख देव प्रसाद जोशी, विपिन कुमार डिमरी ,प्रीती विष्ट , लक्ष्मी,ओम प्रकाश थपलियाल सहित तमाम अध्यापक अध्यापिकाओं ने निभाई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!