उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्टतम जज की अध्यक्षता में होने वाले बहुउद्देश्यीय जागरूकता शिविर की तैयारियों को लेकर हुयी चर्चा

Spread the love

रिपोर्ट हरेंद्र बिष्ट।
थराली, 27 सितम्बर। आगामी 15 अक्टूबर को उत्तराखंड उच्च न्यायालय के वरिष्टतम न्यायमूर्ती एवं उत्तराखंड विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज तिवारी की अध्यक्षता मे राजकीय इंटर कालेज तलवाड़ी में लगने वाले बहुउद्देश्यीय जागरूकता एवं साक्षरता शिविर की तैयारियों को लेकर सीनियर सिविल जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरनजीत कौर ने यहां पर तहसील स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के संबंध में चर्चा की।


ब्लॉक सभागार थराली मे आयोजित बैठक में विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों को जज ने बताया कि 15 अक्टूबर को आयोजित होने वाले बहुउद्देशीय शिविर का अधिकाधिक लाभ आमजन को पहुंचाया जाए इसके लिए सभी को मिल कर प्रयास करना होगा। बैठक मे बताया गया कि इस शिविर मे विभिन्न विभागों की अपनी महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी के लिए स्टाल लगाए जाने के प्रयास करने चाहिए। दिव्यांग जनो को स्वास्थ्य उपकरण ,वृद्धजनों, महिलाओ, विकलांगों की पेंशन सहित अन्य समस्याओं के निराकरण के लिए समाज कल्याण विभाग के द्वारा स्टाल लगाया जाएगा।

इसी तरह से बिजली विभाग के द्वारा बिजली की समस्याओं के निराकरण का कैंप लगाया जाएगा। तहसील से जारी होने वाले विभिन्न प्रमाण पत्रों को जारी करवाने के लिए तहसील प्रशासन के द्वारा भी कैंप लगाया जाएगा।इसी तरह से अन्य विभागों को भी स्टाल लगाने को कहा गया।जज ने बताया कि शिविर में तमाम कानूनी जानकारियां भी दी जाएगी।

इस बैठक में थराली तहसील के तहसीलदार थराली प्रदीप नेगी,कानूनगो जगदीश प्रसाद गैरोला ,वनक्षेत्राधिकारी मध्य पिंडर रेंज हरीश थपलियाल,विद्युत वितरण खंड के उपखंड अतुल कुमार,खंड विकास अधिकारी गिरीश चंद्र पांडे ,ब्लॉक प्रमुख कविता नेगी , बार एसोशियेशन के अध्यक्ष डीडी कुनियाल ,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सलाहकार समीर बहुगुणा और अधिवक्ता रमेश थपलियाल आदि ने विचार व्यक्त किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!