संता – बंता और आपका भविष्य
संता – सबसे ज्यादा अनिश्चित क्या है?
बंता – यक्ष प्रश्न नहीं हैं भाई, भविष्य से ज्यादा अनिश्चित और क्या हो सकता हैं?
संता – तभी तो हर कोई भविष्य के बारे में जानना चाहता हैं.
बंता – कि जान कर कुछ सावधानी बरती जा सके?
संता – मौसम पूर्वानुमान की तरह?
बंता – कुछ-कुछ वैसा ही.
संता – हम नहीं कर सकते क्या कुछ ऐसा?
बंता – वही तो करने जा रहे हैं.
संता – क्या?
बंता – एकदम प्रोफेशनल तरीके से अपने ब्लॉग पर जल्द ही राशिवार से साप्ताहिक भविष्यफल आने वाला हैं – हर शनिवार, लगातार.
संता – क्या ?
बंता – और हमारे यहाँ बोनस भी होगा; ब्लॉग पर पूछने वालो में से कुछ प्रासंगिक प्रश्नो के जवाब भी मिलेंगे और वो भी एकदम फ्री.
संता – जवाब, ऐसे ही?
बंता – ऐसे ही नहीं. प्रश्न के साथ जन्म तिथि, समय व स्थान बताना होगा ना ?
संता – और ये बाजीगरी करेगा कौन?
बंता – अब ज्योतिष की बात हैं तो कुछ ज्ञानी लोग भी जुटे ही होंगे. पर सारा कुछ अभी क्यों जानना चाहते हो, कुछ सस्पेंस तो रहने ही दो.
संता – प्रश्न तो अपने भी हैं भाई. और वो भी ढेर सारे. सो शनिवार का बेसब्री से इंतजार रहेगा.
बंता – वो कहते हैं ना, सब्र का फल मीठा होता हैं. सो इंतजार करो.
(The post संता – बंता और आपका भविष्य appeared first on Risk Prevention Mitigation and Management Forum.)