अलविदा गौचर मेला के साथ ही आखिरी सांस्कृतिक संध्या भी हुयी संपन्न
गौचर, 20 नवंबर (गुसाईं)। गौचर औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या अलविदा गौचर मेला के साथ समाप्त हो गई है। आखिरी संध्या में लोक गायक रुहान भारद्वाज,करिश्मा शाह व श्वेता माहरा के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में दर्शक देर रात तक थिरकते रहे।
निर्धारित समय से काफी देर बाद शुरू हुई सांस्कृतिक संध्या की शुरुआत व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, तहसीलदार सुश्री सुधा आदि द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात मंच पर पहुंचते ही करिश्मा शाह व रूहान भारद्वाज ने अपने चिर-परिचित अंदाज में गढ़वाली कुमाऊनी व जौनसारी गानों से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया।
इसके पश्चात श्वेता माहरा के मंच पर पहुंचते ही दर्शकों ने उनकी खूब हौसला अफजाई की। उन्होंने बिना देर किए उन्होंने अपने कार्यक्रमों की शुरुआत की। इन दोनों टीमों में स्वयं टीम लीडरों के नृत्य व गायन लोगों को देखने को मिला। श्वेता माहरा के ठुमके पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाई।
देर रात तक चले इस कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ ने मेले की आखिरी सांस्कृतिक संध्या पर जमकर आनंद लिया। संचालन हर्षवर्धन थपलियाल ने किया। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह नेगी, व्यापार संघ अध्यक्ष राकेश लिंगवाल, महादेव बहुगुणा, तहसीलदार सुश्री सुधा डोभाल आदि ने देर रात तक कार्यक्रम का आनंद लिया।