पर्यावरण

 पर्यावरण को बचाने के लिए शिक्षक सुरेन्द्र सिंह राणा ने चलायी जन्म डाली मुहिम 

पोखरी, 23 फ़रवरी (राणा)। विकास खण्ड के तहत राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्वीठी में तैनात शिक्षक सुरेन्द्र सिंह राणा ने जन्म डाली का नारा देकर प्रर्यावरण को बचाने की मुहिम चला कर हजारों की संख्या में पेड़ लगाकर मुहिम को साकार करने का का कार्य किया है ।

School teacher Surendra Singh Rana

इस जनम डाली मुहिम के तहत शिक्षक सुरेन्द्र सिंह राणा के नेतृत्व में विद्यालय के सभी शिक्षक , कर्मचारी और छात्र – छात्राएं, अपने जन्मदिवस के अवसर पर एक पौधे (जनम डाली ) का रोपण विद्यालय कैंपस मे या कैंपस के बाहर उचित जगह पर करते हैं ।
साथ ही पूरा विद्यालय परिवार हर जनम डाली की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध रहता है।

वही शिक्षक सुरेंद्र राणा ने बताया जहाँ तक ” जनम डाली ” का विचार पैदा होने का सवाल है। विद्यालय मे अपने जन्म दिवस पर बच्चों मे उत्साह और खुशी को देखकर उत्पन्न हुआ। उत्साही बच्चों के जन्म दिवस को यादगार बनाने के लिए इस शुभ अवसर पर एक पौधे (जनम डाली)का रोपण स्वेच्छा से किये जाने का रिवाज हमने बनाया।

जिसकी सफलता पर कुछ सालों मे विद्यालय के चारों तरफ नयन, मन- मस्तिष्क को आनंद की अनुभूति पहुंचाने वाली पौधों के रुप में हरियाली पैदा हो गयी है।

“जनम डाली” के विचार व सोच को मेने विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहन सिंह कठैत के सामने रखा जिन्होंने जनम डाली को शीघ्र प्रारंभ किये जाने की दिशा में हामी भर दी। वही विद्यालय के शिक्षको महावीर सिंह जग्गी , रमेश रावत, मानवेंद्र सिंह मल्ल , नरेंद्र सिंह रावत , विक्रम सिंह रावत, माधो सिंह नेगी व रोहित चौहान ने “जनम डाली “मुहिम को जबरदस्त समर्थन दिया।

वही विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने विद्यालय के छात्र- छात्राओं को भी इस मिशन मे शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया व पूरे विद्यालय परिवार ने ” जनम डाली”को मिशन के रूप मे अपनाते हुए सफलता की दिशा मे अपना सम्पूर्ण योगदान देने लगे।

” जनम डाली” मुहिम की शुरुआत सितंबर 2023 में की गयी थी ।वही “जनम डाली” मे पहली जनम डाली रोपण करने का सौभाग्य विद्यालय की छात्रा कुमारी योगिता कक्षा 10 को मिला।
“जनम डाली” को सफल बनाने की दिशा मे पूरा विद्यालय परिवार अपना पूर्ण योगदान प्रदान करता है।विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक महावीर सिंह जग्गी ” जनम डाली”को अपने सोशल मीडिया मंच(you tube,facebook) के माध्यम से शानदार रिपोर्टिंग के द्वारा प्रचारित व प्रसारित करने की जिम्मेदारी सफलता पूर्वक निभा रहे हैं।
इस पूण्य काज को जन-जन तक पहुंचाने के मिशन मे विद्यालय परिवार के साथ प्रकृति प्रेमियों की सहभागिता के शामिल होने पर “जनम डाली” और पोषित हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!