गौचर इंटर कॉलेज मेब स्काउट गाइड का प्रशिक्षण शिविर संपन्न
गौचर, 4 दिसंबर (गुसाईं) । राइका गौचर में राज्यपाल पुरस्कार जांच एवं प्रशिक्षण स्काउट गाइड शिविर का बुधवार को विधिवत समापन हो गया है।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा कुशल भंडारी के नेतृत्व में 30 नवंबर को शुरू हुए राज्यपाल पुरस्कार जांच प्रशिक्षण स्काउट गाइड शिविर जनपद चमोली के 23 हाई स्कूल व इंटर कालेजों के 40 स्काउट एवं 15 गाइड्सों ने प्रतिभाग किया। प्रथम, द्वितीय व तृतीय सोपान की परिक्षा उत्तीर्ण करने के उपरांत स्काउट एवं गाइड छात्र छात्राओं को राज्यपाल पुरस्कार शिविर के लिए चयनित किया जाता है।
राइका के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी ने बताया कि प्रतिवर्ष यह शिविर इस वर्ष भी राइका गौचर में संपादित किया गया। इस शिविर में में सफल अभ्यर्थियों को महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रमाणपत्र दिए जाएंगे। सफल अभ्यर्थी राष्ट्रपति पदक के लिए आवेदन करेंगे। प्रदेश स्काउट गाइड संगठन द्वारा सोमनाथ पोस्ती, धनंजय भंडारी, महेशचंद्र डिमरी,व राजरानी शर्मा को परिक्षक नियुक्त किया गया था।
शिविर के उद्घाटन अवसर पर अर्जुन अवार्डी सुरेंद्र सिंह कनवासी ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग किया। इस अवसर पर राजेंद्र सिंह कंडारी, महेंद्र बिष्ट, पुष्पा कनवासी, सुनीता कोरी,शेख शौकत, हरीश पंवार, अरूणा किमोठी,दीपक पुंडीर, ओमप्रकाश सेमवाल आदि कई लोग मौजूद रहे।