उपजिलाधिकारी ने जौनपुर, कोटद्वार में प्लास्टिक के गोदाम में मारा छापा
कोटद्वार, 6 दिसंबर ( शिवाली)। जिलाधिकारी डॉ0 आशीष चौहान ने जनपद को प्लॉस्टिक मुक्त बनाने तथा व्यापक साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने के निर्देशों के क्रम में आज उपजिलाधिकारी कोटद्वार और नगर आयुक्त ने संयुक्त रूप से में पॉलीथीन उन्मूलन करने को लेकर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जौनपुर में विनय अग्रवाल पुत्र स्व0 सिताराम अग्रवाल के गोदाम में भारी मात्रा में पॉलीथीन, प्लास्टिक बैग बरामद हुए, जिसे तत्काल सील किया गया तथा संबंधित के विरूद्ध नियमानुसार पृथक से कार्यवाही की गई।
उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान विनय अग्रवाल की दुकान के भूतल व ऊपरी मंजिल में प्लास्टिक की थैलियां तथा दुकान के सामने गोदाम में भी प्लास्टिक के थैले भारी मात्रा में बरामद किये गये। उपजिलाधिकारी ने बताया कि विनय अग्रवाल की दुकान के भूतल से लगभग 65 बैग (नग) कपड़े की थैलियां, 25 बैग प्लॉस्टिक की थैलियां, 25 बैग प्लॉस्टिक चम्मच, 60 पेटी प्लास्टिक कटोरी, 30 बंडल प्लॉस्टिक के गिलास, प्रथम तल से काली प्लास्टिक पॉलीथीन, 10 बैग पीपी तथा द्वितीय तल में स्ट्रा पाइप प्लॉस्टिक 14 पैकेट, 12 बडे बैग प्लॉस्टिक गिलास, 11 नग बड़े बैग स्ट्रा पाइप (ब्लू), 22 बैग प्लॉस्टिक चम्मच, 5 बड़े बैग सिंगल यूज प्लॉस्टिक, 3 बैग प्लॉस्टिक बॉक्स, 12 बड़े बैग थर्माकॉल प्लेट व 45 बड़े बैग दूध वाली पन्नी बरामद हुई।
उधर, जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसील धुमाकोट में भी धुमाकोट तहसील प्रशासन द्वारा देवभूमि इंडस्ट्री ग्राम चिनवाडी, तहसील धुमाकोट में नॉन ओवन पॉलिप्रोपाईलीन बैग बनाए जाने की यूनिट जो शासन की अधिसूचना के अनुसार प्रतिबंधित है, के उत्पादन पर रोक लगाई गई तथा चालान की कार्यवाही तमिल की गई।
शिवाली पत्रकार